ADVERTISEMENTREMOVE AD

सेना ने जारी किया पकड़े गए पाकिस्तानी आतंकी का वीडियो, बताया कैसे मिली ट्रेनिंग

Indian Army द्वार जारी किये गए वीडियो में अली बाबर ने किया पाकिस्तान को बेनक़ाब

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान (Pakistan) से सीमा लांघकर आए आतंकी अली बाबर पात्रा (Ali Babar Patra) का एक वीडियो जारी किया गया है. जिसमें अली ने बताया किस तरह उसे लश्कर-ए-तैयबा (Laskar E Taiba) और पाकिस्तानी सेना द्वारा ट्रेनिंग दी गई थी.

जम्मू-कश्मीर (J&K) के उरी (Uri) सेक्टर में सोमवार को सेना के घुसपैठ रोधी अभियान के दौरान 19 वर्षीय आतंकी ने आत्मसमर्पण कर दिया था.

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, सेना की तरफ से जारी किये गए वीडियो में वो उरी सेक्टर में सेना के एक शिविर में मीडिया से बातचीत कर रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पैसों के लालच में बना आतंकवादी

उसने बताया कि 'बारामूला' जिले के 'पट्टन' को पार करने और वहां हथियारों की आपूर्ति के लिए उसके आकाओं द्वारा ₹ 20,000 दिए गए थे.

उसने ये भी बताया कि पहली किश्त देने के बाद उन्हें ₹ 30,000 की दूसरी किस्त देने का वादा किया गया था.

अली पात्रा का यह भी कहना है कि उन्हें पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK ) के मुजफ्फराबाद में लश्कर के एक कैंप में ट्रेनिंग दी गई थी और 18 सितंबर को छह आतंकवादियों के एक समूह द्वारा भारतीय सीमा में घुसपैठ की गई थी.

पिछले कुछ वर्षों में यह एक दुर्लभ ऑपरेशन है जब सेना ने नियंत्रण रेखा के पास एक पाकिस्तानी आतंकवादी को पकड़ कर घुसपैठ की कोशिश को उसी इलाके में रोक दिया.

2016 में उरी में सेना के एक कैंप पर हुए आतंकी हमले के लिए आतंकियों ने घुसपैठ की थी, जिसमें भारतीय सेना के 19 जवान शहीद हो गए थे.

कुछ दिनों बाद ही भारत ने आतंकी लॉन्च पैड को नष्ट करने के लिए सीमा पार सर्जिकल स्ट्राइक की.

सेना ने कहा कि आतंकवादियों ने फिर से लॉन्च पैड सक्रिय कर दिए हैं और उनकी घुसपैठ के हालिया प्रयासों का उद्देश्य कश्मीर में सनसनीखेज हमले करना है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×