ADVERTISEMENTREMOVE AD

अर्नब गोस्‍वामी ने दिया इस्‍तीफा, कहा- खेल तो अभी शुरू हुआ है

अर्नब ने कहा- स्वतंत्र मीडिया अभी फलने-फूलने वाला है. मैं अभी मीडिया इंडस्ट्री छोड़कर नहीं जा रहा हूं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

वैसे तो आजकल कमोबेश हर न्यूज चैनल पर एंकर चीखते-चिल्लाते दिखाई पड़ते हैं, लेकिन छोटे पर्दे पर प्राइम टाइम में होने वाली तीखी बहसबाजी के बीच जिसने सबसे ज्यादा नाम कमाया है, वे हैं अंग्रेजी न्यूज चैनल 'टाइम्स नाऊ' के एंकर अर्नब गोस्वामी.

लेकिन अब रात 9 बजे 'टाइम्स नाऊ' पर यह हंगामा नहीं होगा, क्योंकि संस्‍थान के एडिटर इन चीफ और अध्यक्ष अर्नब गोस्वामी ने टाइम्स ग्रुप से इस्तीफा दे दिया है.

अर्नब गोस्वामी ने मंगलवार को बोर्ड की मीटिंग में यह ऐलान कर दिया कि वो अब टाइम्स ग्रुप छोड़ रहे हैं. उन्‍होंने मीटिंग में कहा,

स्वतंत्र मीडिया अभी फलने-फूलने वाला है. मैं अभी मीडिया इंडस्ट्री या न्यूज इंडस्ट्री छोड़कर नहीं जा रहा हूं. अभी तो खेल शुरू हुआ है.

“अभी तो खेल शुरू हुआ है” ये शब्द लगभग 15 बार अर्नब गोस्वामी ने 1 घंटे चली बोर्ड मीटिंग में कहे.

वैसे अभी तक यह क्लियर नहीं हुआ है कि अर्नब गोस्वामी आगे कहां जाने वाले हैं. सूत्रों के मुताबिक, वे अपनी न्यूज कंपनी खोल सकते हैं.

अर्नब गोस्वामी पिछले 10 साल से टाइम्स नाऊ से जुड़े हुए थे. इससे पहले वह एनडीटीवी में भी काम कर चुके हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×