ADVERTISEMENTREMOVE AD

दाभोलकर हत्याकांड में सनातन संस्था के वीरेंद्र तावड़े गिरफ्तार

हत्या के मामले में कोई सुराग नहीं मिल पाने पर महाराष्ट्र पुलिस की कड़ी आलोचना के बाद CBI को सौंपी गई थी जांच.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र में लंबे समय से काला जादू और अंधविश्वास के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र दाभोलकर के हत्याकांड मामले में पहली गिरफ्तारी हुई है.

तीन साल बाद सीबीआई ने इस हत्या से जुड़े हिंदू जनजागृति समिति के नेता वीरेंद्र तावड़े को बीती रात पनवेल से गिरफ्तार किया. सनातन संस्था से भी ताल्लुक रखने वाले तावड़े को शनिवार को पुणे कोर्ट में पेश किया जाएगा.

हत्या का शक दक्षिणपंथी समूहों पर

दाभोलकर की हत्या का शक कुछ दक्षिणपंथी समूहों और कार्यकर्ताओं पर है. 20 अगस्त 2013 को दो अज्ञात लोगों ने दाभोलकर की पुणे में गोली मारकर हत्या कर दी थी. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा सरकार ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी.

इस मामले में कई छापे हुए और पूछताछ हुई लेकिन कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी. इससे पहले 2009 में गोवा के शहर मरगांव में हुए ब्लास्ट में भी तावड़े आरोपी रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×