केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को लोकसभा में जीएसटी विधेयक 2017 पेश किया. इसके साथ ही जीएसटी के सहयोगी तीन अन्य विधेयकों को भी पेश किया गया. केंद्रीय जीएसटी विधेयक 2017 टैक्स वसूली, केंद्र सरकार द्वारा राज्य के भीतर सामानों, सेवाओं या दोनों पर कर संग्रह की व्यवस्था करेगा.
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इंटिग्रेटेड जीएसटी 2017 को भी सदन में पेश किया. इस विधेयक से राज्य के भीतर सप्लाई पर टैक्स का प्रावधान होगा. इसके इलावा इंटिग्रेटेड जीएसटी, यूनियन टेरिटरी जीएसटी और कॉम्पेंसेशन जीएसटी को भी पेश किया गया.
सासंदो ने उठाए प्रश्न
कांग्रेस सांसद के.सी.वेणुगोपाल ने सिस्टम पर प्रश्न उठाते हुए कहा कि यह विधेयक सूचीबद्ध कार्यवाही का हिस्सा नहीं है. हालांकि, उन्होंने कहा कि वह विधेयक पेश किए जाने का विरोध नहीं कर रहे हैं.
संसदीय मामलों के राज्यमंत्री एस.एस.अहलूवालिया ने कहा कि इन विधेयकों को शुक्रवार रात अनुमति दी गई और फिर लोकसभा सचिवालय बंद रहा. उन्होंने कहा कि इन विधेयकों को शुक्रवार आधी रात को सरकार की वेबसाइट पर अपलोड किया गया था.
लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा, “इन चारों विधेयकों को शनिवार को वितरित किया गया था, लेकिन आज (सोमवार) की कार्यवाही के लिए सूचीबद्ध नहीं किया गया.”
इन विधेयकों को बाद में सोमवार को सदन की कार्यवाही की सूची में सूचीबद्ध कर दिया गया.
-इनपुट आईएएनएस से
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)