ADVERTISEMENTREMOVE AD

GST विधेयक से जुड़े चार बिल एक साथ लोकसभा में हुए पेश

केंद्रीय जीएसटी, इंटिग्रेटेड जीएसटी, यूनियन टेरिटरी जीएसटी और कॉम्पेंसेशन जीएसटी बिल को लोकसभा में पेश किया

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को लोकसभा में जीएसटी विधेयक 2017 पेश किया. इसके साथ ही जीएसटी के सहयोगी तीन अन्य विधेयकों को भी पेश किया गया. केंद्रीय जीएसटी विधेयक 2017 टैक्स वसूली, केंद्र सरकार द्वारा राज्य के भीतर सामानों, सेवाओं या दोनों पर कर संग्रह की व्यवस्था करेगा.

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इंटिग्रेटेड जीएसटी 2017 को भी सदन में पेश किया. इस विधेयक से राज्य के भीतर सप्लाई पर टैक्स का प्रावधान होगा. इसके इलावा इंटिग्रेटेड जीएसटी, यूनियन टेरिटरी जीएसटी और कॉम्पेंसेशन जीएसटी को भी पेश किया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सासंदो ने उठाए प्रश्न

कांग्रेस सांसद के.सी.वेणुगोपाल ने सिस्टम पर प्रश्न उठाते हुए कहा कि यह विधेयक सूचीबद्ध कार्यवाही का हिस्सा नहीं है. हालांकि, उन्होंने कहा कि वह विधेयक पेश किए जाने का विरोध नहीं कर रहे हैं.

संसदीय मामलों के राज्यमंत्री एस.एस.अहलूवालिया ने कहा कि इन विधेयकों को शुक्रवार रात अनुमति दी गई और फिर लोकसभा सचिवालय बंद रहा. उन्होंने कहा कि इन विधेयकों को शुक्रवार आधी रात को सरकार की वेबसाइट पर अपलोड किया गया था.

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा, “इन चारों विधेयकों को शनिवार को वितरित किया गया था, लेकिन आज (सोमवार) की कार्यवाही के लिए सूचीबद्ध नहीं किया गया.”

इन विधेयकों को बाद में सोमवार को सदन की कार्यवाही की सूची में सूचीबद्ध कर दिया गया.

-इनपुट आईएएनएस से

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×