भारतीय सेना के शहीदों के शव के साथ बर्बरता करने की घटना पर बुधवार को रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. जेटली ने पाकिस्तान के उस दावे को झूठा बताया है, जिसमें पाक ने शवों को क्षत-विक्षत करने की घटना में हाथ होने से इनकार किया है. जेटली ने कहा कि पाकिस्तान की कोई विश्वसनीयता ही नहीं है.
पाकिस्तान को झूठा बताते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना के सहयोग या भागीदारी के बगैर ऐसी घटना हो ही नहीं सकती.
वित्त के साथ रक्षा मंत्रालय संभाल रहे जेटली ने फौज पर भरोसा रखने की भी बात कही.
क्या है मामला ?
पाक आर्मी ने सोमवार को LoC पार की और पुंछ में भारतीय इलाके में घुसकर आर्मी-बीएसएफ की पेट्रोल टीम पर हमला कर दिया. हमले में दो जवान शहीद हो गए. इसके बाद पाकिस्तानी आर्मी ने भारतीय जवानों के शवों को क्षत-विक्षत कर दिया था.
बता दें कि इस मामले में भारत ने पाकिस्तान के हाई कमिश्नर अब्दुल बासित को तलब कर इस करतूत के प्रति आक्रोश जताया है और तत्काल कार्रवाई की मांग की है. वहीं पाकिस्तान ने इस घटना में शामिल होने की बात से इनकार किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)