ADVERTISEMENT

अरुणाचल हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद मेजर मुस्तफा के घर छाया मातम, शव का इंतजार

Arunachal Pradesh helicopter crash: मेजर बोहरा का शव उनके परिवार के पास 21 अक्टूबर की शाम तक पहुंचने की उम्मीद है.

Published
भारत
2 min read
अरुणाचल हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद मेजर मुस्तफा के घर छाया मातम, शव का इंतजार
i
Like
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी जिले सियांग में भारतीय सेना (Indian Army) का 21 अक्टूबर को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त (Helicopter Crash) हो गया. इस हादसे में पांच लोग शहीद हो गए थे. उदयपुर के रहने वाले मेजर मुस्तफा बोहरा (Major Mustafa Bohra) इन पांच सैनिकों में शमिल थे. मेजर मुस्तफा बोहरा के परिवार में शुक्रवार से मातम छाया हुआ है.

ADVERTISEMENT

21 अक्टूबर की दोपहर से सेना के अधिकारी मेजर बोहरा के परिवार को सांत्वना देने उनके आवास पर आ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बोहरा के पिता, जो कुवैत में काम करते हैं, उदयपुर के लिए निकल गए हैं.

बोहरा परिवार को जानने वाले वाले उदयपुर निवासी हितेश कुमार ने कहा कि, "शहीद जवान की मां और बहन की तबीयत खराब है, क्योंकि वे बेसुध हैं. परिवार खेरोदा गांव का रहने वाला है और उदयपुर शहर के अजंता होटल की गली में रहता है. वल्लभनगर विधायक प्रीति शक्तावत ने शनिवार 22 अक्टूबर सुबह परिवार से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी."

बोहरा ने अपनी प्राइमरी शिक्षा खेरोदा के उदय शिक्षा मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल में पूरी की थी. उदयपुर शहर आने के बाद उन्होंने सेंट पॉल स्कूल में पढ़ाई की. उसके बाद, वह भारतीय सेना में शामिल हो गए.

मेजर बोहरा के परिवार में उनके पिता जकीउद्दीन बोहरा, मां फातिमा बोहरा और बहन अलेफिया बोहरा हैं. मेजर बोहरा का शव रविवार शाम तक पहुंचने की उम्मीद है. बोहरा के अलावा, मेजर विकास भांभू, सीएफएन टेक एवीएन (एईएन) अश्विन केवी, हवलदार (ओपीआर) बिरेश सिन्हा और एनके (पीपीआर) रोहिताश्व कुमार की भी दुर्घटना में मौत हो गई थी.

दो पायलटों सहित पांच सैनिकों को ले जाने वाला उन्नत हल्का हेलीकॉप्टर (एएलएच) नियमित उड़ान पर था, जब यह तुतिंग से लगभग 25 किमी दक्षिण में मिगिंग के पास शुक्रवार 21 अक्टूबर को सुबह 10.43 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल एएस वालिया ने कहा कि चार अन्य कर्मियों के शव शुक्रवार 21 अक्टूबर की शाम को चीन की सीमा से करीब 35 किलोमीटर दूर घने जंगल वाले पहाड़ी इलाके में दुर्घटनास्थल से बरामद किए गए.

(न्यूज इनपुट्स - हिंदुस्तान टाइम्स)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×