दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 15 अप्रैल को ऐलान किया कि दिल्ली में 16 अप्रैल से लेकर 19 अप्रैल की सुबह तक 'वीकेंड कर्फ्यू' रहेगा. केजरीवाल ने ये फैसला दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच लिया है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि ये फैसला 15 अप्रैल को उपराज्यपाल के साथ हुई बैठक में लिया गया.
14 अप्रैल को दिल्ली में 17,282 नए कोविड मामले सामने आए थे. ये महामारी शुरू होने के बाद से दिल्ली में एक दिन में आए सबसे ज्यादा केस थे.
तो, दिल्ली में क्या खुला है और क्या नहीं? किन गतिविधियों के लिए इजाजत है और किन पर पाबंदी? सब यहां जानिए.
वीकेंड कर्फ्यू कब से शुरू होगा?
सीएम केजरीवाल ने अपने ऐलान में कर्फ्यू की टाइमिंग के बारे में कुछ नहीं बताया. हालांकि, कर्फ्यू 16 अप्रैल की रात 10 बजे से शुरू होकर 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक चल सकता है. सरकार के आदेश जारी करने पर ज्यादा जानकारी मिलेगी.
क्या मॉल खुलेंगे?
नहीं, दिल्ली में मॉल के साथ-साथ जिम और स्पा भी बंद रहेंगे. ये प्रतिबंध 30 अप्रैल तक लागू रहेगा.
रेस्टोरेंट में खाना खा सकते हैं?
नहीं, रेस्टोरेंट डाइन-इन के लिए बंद रहेंगे. हालांकि, होम-डिलीवरी जारी रहेगी.
मूवी थिएटर/सिनेमा हॉल का क्या होगा?
सीएम केजरीवाल ने कहा कि सिनेमा हॉल 30 फीसदी क्षमता पर चल सकते हैं. ये प्रतिबंध 30 अप्रैल तक लागू रहेगा.
ग्रोसरी की दुकानें खुली रहेंगी?
सीएम केजरीवाल ने कहा है कि जरूरी सेवाओं पर प्रतिबंध नहीं होगा. उन्होंने कहा कि एक म्युनिसिपल जोन में एक दिन पर एक साप्ताहिक बाजार चलने की इजाजत होगी.
क्या शादियों में जाने की अनुमति है?
ये फैसला इस बात को ध्यान में रखते हुए लिया गया था कि लोगों ने इस समय शादियां प्लान कर रखी हैं. इसके लिए दिल्ली में शादियों में जाने वालों के लिए ई-पास जारी किए जाएंगे.
प्रतिबंध क्यों लगाए गए?
केजरीवाल ने कहा, “ये प्रतिबंध आपके और आपके परिवार के लिए लगाए गए हैं. इनसे परेशानी होगी लेकिन ट्रांसमिशन चेन तोड़ने के लिए जरूरी हैं.”
हालांकि, इनका ऐलान करते हुए केजरीवाल ने लोगों को याद दिलाया कि दिल्ली के अस्पतालों में बेडों की कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि नए डेटा के मुताबिक, 5000 से ज्यादा बेड उपलब्ध हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)