ऐसे तो अरविंद केजरीवाल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं लेकिन 500 और 1000 रुपये के नोट बंद होने के बाद से केजरीवाल ने नरेंद्र मोदी पर जुबानी हमला और तेज कर दिया है.
जैसे ही यह खबर आयी कि देश के सबसे बड़े रिटेल स्टोर बिग बाजार ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ मिलकर देश भर में अपने 260 स्टोर्स पर डेबिट कार्ड से 2000 रुपये तक का अमाउंट निकालने का ऐलान किया है. तो बस केजरीवाल को एक और मौका मिल गया, केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा की "बिग बाजार के साथ क्या डील है मोदी जी? बिग बाजार ही क्यों? पहले रिलायंस जियो के एड में उसके बाद पेटीएम और अब बिग बाजार."
पेटीएम के एड में भी थे पीएम मोदी
इससे पहले 500 और 1000 रुपये के नोट बंद होने ठीक दूसरे दिन पेटीएम ने अखबारों में नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ एटीएम छोड़ पेटीएम करने के लिए एड दिया था. उसके बाद अरविंद केजरीवाल ने पूछा था कि "प्रधानमंत्री के नोट बंद करने के फैसले से सब से ज्यादा फायदा पेटीएम को हुआ है. और अब दूसरे दिन प्रधानमंत्री पेटीएम के एड में दिख रहे हैं. पेटीएम के साथ क्या डील है प्रधानमंत्री जी?"
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)