ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID19: दिल्ली में 6 दिन का लॉकडाउन, सीएम केजरीवाल का ऐलान

राजधानी में एक हफ्ते का कर्फ्यू लग सकता है

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली में 16 अप्रैल की रात 10 बजे से शुरू होकर 19 अप्रैल की सुबह 5 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू लागू रहा था. हालांकि, अब सीएम अरविंद केजरीवाल राजधानी में छह दिन का लॉकडाउन और लगा दिया है. 19 अप्रैल को उपराज्यपाल से मिलने के बाद केजरीवाल ने दिल्ली में 26 अप्रैल तक लॉकडाउन का ऐलान किया है.

दिल्ली में कोरोना के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. राजधानी में पॉजिटिविटी रेट 30 फीसदी पहुंच गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के अस्पतालों में बेड की भारी कमी हो रही है और ICU बेड लगभग खत्म हो रहे हैं. केजरीवाल ने कहा, :100 से भी कम ICU बेड बचे हैं. दवाईयों की कमी हो रही है. स्वास्थ्य व्यवस्था अपनी लिमिट पर पहुंच गई है."

केजरीवाल ने कहा है कि जरूरी सेवाएं, मेडिकल सेवाएं, खाने की सेवाएं जारी रहेंगी और शादियों में सिर्फ 50 लोगों की इजाजत होगी.

दिल्ली में रिकॉर्ड केस

18 अप्रैल को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के फिर से रिकॉर्ड नए केस सामने आए थे. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 25,462 नए कोरोना केस रिकॉर्ड हुए थे. उसके पिछले 24 घंटे में 24,000 केस आए थे और उससे पहले 24 घंटे में 19,500 केस आए थे.

वहीं दिल्ली में पिछले 24 घंटे में सकारात्मकता दर बढ़ कर करीब 30 फीसदी हो गई है, जबकि यह उसके पिछले 24 घंटे में केवल 24 फीसदी थी.

केजरीवाल का पीएम को खत

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 18 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख दिल्ली की स्थिति के बारे में सूचित किया और भारी बेड्स और ऑक्सीजन की कमी की बात कही. सीएम ने पत्र में लिखा है कि, "दिल्ली में कोरोना की स्थिति बेहद गम्भीर हो गई है. कोरोना बेड्स और ऑक्सीजन की भारी कमी है. लगभग सभी आईसीयू बेड्स भर गए हैं. अपने स्तर पर हम सभी प्रयास कर रहे हैं, आपकी मदद की जरूरत है."

केजरीवाल ने कहा, “केंद्र सरकार के 10,000 बेड्स में से 7,000 कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित किए जाए, सिर्फ 1800 बेड्स आरक्षित हैं. दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी हो रही है उसे भी तुरन्त मुहैया कराया जाए.”

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×