Delhi: कथित शराब नीति घोटाले मामले में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी के बाद से दिल्ली की सियासत गरमाई हुई है. 21 मार्च को ED ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था. इसके बाद कोर्ट ने उन्हें 29 मार्च तक के लिए ED की रिमांड में भेज दिया है. शनिवार, 23 मार्च को अपनी गिरफ्तारी और कोर्ट के रिमांड के फैसले के खिलाफ सीएम केजरीवाल ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. हालांकि दिल्ली हाई कोर्ट ने तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया है.
यहां हम आपको बतायेंगे आज इस केस में क्या नए अपडेट हैं.
अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली HC का रूख किया
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए तत्काल सुनवाई का अनुरोध किया. उन्होंने अपनी याचिका में गिरफ्तारी के साथ-साथ ED को सात दिनों की कस्टडी देने के निचली अदालत के आदेश को चुनौती दी थी. हालांकि हाई कोर्ट ने याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने की अपील खारिज कर दी.
दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा कि मामले को होली की दो छुट्टियों के बाद बुधवार को सूचीबद्ध किया जाएगा.
जर्मनी ने केजरीवाल की गिरफ्तारी पर क्या कहा? भारत ने दिया जवाब
जर्मन विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता से सवाल किया गया कि भारत में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को वो कैसे देखते हैं ? इसके जवाब में प्रवक्ता ने कहा था कि "हमने इसपर ध्यान दिया है. भारत एक लोकतांत्रिक देश है. हम मानते हैं और उम्मीद करते हैं कि न्यायपालिका की स्वतंत्रता और बुनियादी लोकतांत्रिक सिद्धांतों से संबंधित मानकों को इस मामले में भी लागू किया जाएगा. आरोपों का सामना करने वाले किसी भी व्यक्ति की तरह, मिस्टर केजरीवाल निष्पक्ष सुनवाई के हकदार हैं. इसमें यह शामिल है कि वह बिना किसी प्रतिबंध के सभी उपलब्ध कानूनी रास्तों का उपयोग कर सकते हैं."
वहीं भारत ने जर्मन प्रवक्ता के इस जवाब पर कड़ी आपत्ति दर्ज की है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने शनिवार को जर्मन दूतावास के उप प्रमुख जॉर्ज एंजवीलर को इस मामले में तालब किया है. भारत ने इसे भारत के आंतरिक मामलों में दखल करार दिया है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा,
"हम ऐसी टिप्पणियों को हमारी न्यायिक स्वतंत्रता में दखल और हमारी न्याय पालिका को कमजोर करने के रूप में देखते हैं."
चुनाव आयोग पहुंची पार्टी, "आम आदमी पार्टी का दफ्तर सील"
आम आदमी पार्टी के नेताओं ने प्रेस कान्फ्रेंस करके आरोप लगाया है कि दिल्ली में पार्टी के ITO स्थित कार्यालय को दिल्ली पुलिस ने सील कर दिया है. AAP के नेताओं और विधायकों को पुलिस ने दफ्तर के अंदर नहीं जाने दे रही. पार्टी नेता अतिशी ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है कि उनके एक विधायक के घर IT डिपार्टमेंट की रेड भी हुई है.
23 मार्च को आम आदमी पार्टी ने समान चुनाव की मांग और केंद्रीय जांच एजेंसियों के मनमाने रवैये के खिलाफ चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है. चुनाव आयोग को लिखे अपने पत्र में आप ने लिखा है कि उनके एक MLA गुलाब सिंह के घर पर IT डिपार्टमेंट ने रेड की है. उनके कार्यालय जाने वाले पूरे रास्ते को पुलिस ने ब्लॉक कर रखा है ऐसी परिस्थितियों में चुनाव कैसे लड़ा जा सकता है.
अरविंद केजरीवाल का जेल से देश के नाम संदेश
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद शनिवार को उनके X हैंडल से उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल का एक वीडियो मेसेज शेयर किया गया है. वीडियो में वो केजरीवाल के जेल से भेजे गए जनता के नाम पत्र को पढ़ती नजर आईं. इस संदेश में केजरीवाल ने लिखा है कि “देश के अंदर और बाहर, दोनों जगह ऐसी ताकतें हैं जो देश को कमजोर कर रही हैं हमें सचेत रह कर उन्हें पहचानना होगा और मिलकर उन्हें हराना होगा”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)