ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहले मेट्रो का किराया, फिर पार्किंग चार्ज बढ़ने पर बिफरे केजरीवाल

कार, बाइक और साइकल के पार्किंग शुल्क में हुई बढ़ोतरी 1 मई से लागू होगी.

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्किंग शुल्क में हुई बढ़ोतरी की आलोचना की है. उन्होंने डीएमआरसी की ओर से पार्किंग चार्ज में की गई बढ़ोतरी के खिलाफ कहा कि यह नया कदम और हाल ही में किराए में हुई बढ़ोतरी दिल्ली मेट्रो को पूरी तरह खत्म कर देगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कदम से शहर की सड़कों पर भीड़भाड़ और पाॅल्यूशन बढ़ेगा. उन्होंने ट्वीट कर इसके खिलाफ हल्ला बोला है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीएम का ट्वीट, “पहले तो किराए में बढ़ोतरी और अब पार्किंग शुल्क में बढ़ोतरी. ये कदम दिल्ली मेट्रो को पूरी तरह खत्म कर देगा और शहर की सड़कों पर भीड़ बढ़ाएगा तथा इससे प्रदूषण में बढ़ोतरी होगी. ”

बता दें, दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ( डीएमआरसी ) ने अलग-अलग स्लैब में पार्किंग शुल्क में 50 फीसदी बढ़ोतरी का ऐलान किया है.

दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी डीएमआरसी की आलोचना करते हुए कहा कि भगवान ही जानता है कि डीएमआरसी को कौन सलाह दे रहा है.

जैन ने ट्वीट किया , “मेट्रो ने पार्किंग शुल्क 50 फीसदी बढ़ा दिया. इससे पहले 100 फीसदी बढ़ोतरी हुई थी. भगवान जानता है कि दिल्ली मेट्रो को कौन सलाह दे रहा है. ”

कार, बाइक और साइकल के पार्किंग शुल्क में हुई बढ़ोतरी 1 मई से लागू होगी. डीएमआरसी ने पिछले साल के अंत में मेट्रो किराए में बढ़ोतरी की थी.

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें