दिल्ली नगर निगम चुनावों के मद्देनजर आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने बड़ा वादा किया है. उन्होंने चुनाव जीतने की स्थिति में नगर निगम के अंदर आने वाले सभी घरों का टैक्स खत्म करने का ऐलान किया है.
केजरीवाल ने पुराने टैक्स को माफ करने का भी ऐलान किया और इससे राजस्व नुकसान की बात भी नकार दी है.
आम आदमी पार्टी ने हाउस टैक्स फ्री करने की योजना की पूरी स्टडी कर ली है. ऐसा करने से नगर निगम को कोई नुकसान नहीं होगा.अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री, दिल्ली
केजरीवाल का एक और दावा है कि चुनाव जीतने पर नगर निगम कर्मचारियों को हर महीने की सात तारीख को सैलेरी दे दी जाएगी.
विधानसभा चुनावों में किया था पानी बिल माफ और बिजली बिल आधा करने का वादा
दिल्ली की सत्ता में आने से पहले भी केजरीवाल ने बड़े वादे किए थे. केजरीवाल ने कहा था दिल्ली में उनकी सरकार बनने के बाद पानी बिल खत्म कर दिया जाएगा और बिजली बिल आधा हो जाएगा.
दिल्ली में 23 अप्रैल को नगर निगम के चुनाव होने है और 25 अप्रैल को नतीजे आएंगे. जबकि 27 मार्च से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
यह भी पढ़ें-
बीजेपी का बड़ा दांव, वर्तमान पार्षदों के MCD चुनाव लड़ने पर पाबंदी
MCD चुनाव: कैप्टन अमरिंदर सिंह होंगे कांग्रेस के स्टार प्रचारक
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)