ADVERTISEMENT

अशोक गहलोत ने सोनिया गांधी को दिए माफीनामे में क्या लिखा है?

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव नहीं लड़ेंगे Ashok Gehlot, सोनिया गांधी से मिलकर मांफी मांगी

Published
भारत
2 min read
अशोक गहलोत ने सोनिया गांधी को दिए माफीनामे में क्या लिखा है?
i

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

राजस्थान कांग्रेस में संकट (Rajasthan Congress Crisis) के शुरू होने के चार दिन बाद सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव की रेस से बाहर हो गए हैं. गहलोत और पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के बीच डेढ़ घंटे की मुलाकात हुई. बैठक के बाद बाहर आये गहलोत ने मीडिया को बताया कि उन्होंने वह कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में उम्मीदवार नहीं होंगे. राजस्थान में अपने वफादार विधायकों के खुलेआम विद्रोह की "नैतिक जिम्मेदारी" लेते हुए उन्होंने यह भी कहा कि राजस्थान संकट पर सोनिया गांधी से माफी मांगी है. आइए जानते हैं कि अशोक गहलोत ने सोनिया गांधी को दिए माफीनामे में क्या लिखा?

ADVERTISEMENT

दस जनपथ पर जब सीएम अशोक गहलोत की कार की एंट्री हुई तो उनके हाथ में माफीनामे की कॉपी थी जिसकी तस्वीर सामने आई है. माफीनामे के अनुसार उन्होंने सोनिया गांधी से कहा है कि " जो हुआ बहुत दुखद है, मैं भी बहुत आहत हूं." उसमें सबसे ऊपर शुरुआत में ही ये लाइन लिखी हुई थी. उन्होंने अपने इस माफीनामा में सचिन पायलट के साथ छह विधायक होने का जिक्र भी किया.

बता दें कि अशोक गहलोत को कांग्रेस अध्यक्ष के लिए गांधी परिवार की पहली पसंद के रूप में देखा गया था, लेकिन राजस्थान में गहलोत के वफादार कांग्रेसी विधायकों ने जिस तरफ सचिन पायलट को नेता मानने के खिलाफ विद्रोह किया, उससे आलाकमान को नाराज किया है.

90 से अधिक अशोक गहलोत खेमे के विधायकों ने इस बात पर सामूहिक इस्तीफे दे दिया कि यदि गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में शामिल होते हैं, तो उन्हें राजस्थान के मुख्यमंत्री की कुर्सी अपने प्रतिद्वंद्वी सचिन पायलट को सौंपनी होगी.

हालांकि माना जा रहा है गहलोत पार्टी प्रमुख पद के साथ राजस्थान में अपनी भूमिका को बनाए रखना चाहते थे, लेकिन राहुल गांधी ने पिछले हफ्ते ही स्पष्ट किया कि यह संभव नहीं है क्योंकि पार्टी "एक व्यक्ति, एक पद" के अपने संकल्प पर कायम रहेगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENT
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
0
3 माह
12 माह
12 माह
मेंबर बनने के फायदे
अधिक पढ़ें
ADVERTISEMENT
क्विंट हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

120,000 से अधिक ग्राहक जुड़ें!
ADVERTISEMENT
और खबरें
×
×