ADVERTISEMENTREMOVE AD

पोस्टर में अलगाववादी नेता अंद्राबी को बताया बेटियों का ‘रोल मॅाडल’

54 साल की आसिया अंद्राबी पाकिस्तान का समर्थन करने वाली अलगाववादी नेता है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्मू-कश्मीर सरकार के लिए उस समय शर्मनाक स्थिति पैदा हो गई जब जेल में बंद अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी की फोटो मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और कुछ अन्य हस्तियों के साथ बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के पोस्टर पर लग गई.

दक्षिण कश्मीर के कोकरनाग इलाके में 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसी कार्यक्रम में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए लगाए गए पोस्टर में अंद्राबी को जगह दी गई. इस पोस्टर को कामयाबी हासिल करने वाली देश की महिलाओं को उजागर करने के मकसद से लगाया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अंद्राबी के खिलाफ कई मामले दर्ज

अंद्राबी पाकिस्तान समर्थक दुख्तरान-ए-मिल्लत संगठन की प्रमुख है जिसकी तस्वीर मदर टेरेसा, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, महान गायिका लता मंगेशकर, टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी के साथ लगी हुई है.

अंद्राबी को अलगाववादी गतिविधियों के कारण फिलहाल जन सुरक्षा अधिनियम के तहत जेल में बंद किया गया है.

उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं जिनमें पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त और पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस 23 मार्च को पाकिस्तानी झंडा फहराना भी शामिल है.

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रमुख अभियानों में से एक है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×