ADVERTISEMENTREMOVE AD

NRC Assam List: NRC ड्राफ्ट की नई लिस्ट जारी, ऐसे चेक करें नाम

असम राज्य के लोग एनआरसी लिस्ट में अपना नाम ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीकों से ऐसे देख सकते हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (NRC) की नई लिस्ट जारी कर दी गई है. इस नई लिस्ट में NRC के ड्राफ्ट में छूट पाने वाले 1 लाख से ज्यादा लोगों का नाम है. मतलब कि असम की सर्बानंद सोनोवाल सरकार ने 1,02,462 लोगों की अतिरिक्त सूची जारी की है. लिस्ट में पिछले साल 30 जुलाई को जारी ड्राफ्ट में शामिल वो नाम हैं, जो बाद में लिस्ट में शामिल होने के अयोग्य पाए गए थे.

असम राज्य के लोग एनआरसी लिस्ट में अपना नाम ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीकों से ऐसे देख सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

NRC List 2019: इस तरह चेक करें नाम

आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए अपना नाम चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

  • सबसे पहले अपने ब्राउजर में ऑफिशियल वेबसाइट assam.gov.in पर जाएं.
  • इसके होम पेज पर आपको दाईं तरफ एक कोने पर 'Additional Draft NRC Exclusion List' का लिंक दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें.
  • एक नया पेज खुल जाएगा.
  • यहां अपना एआरएन नंबर और कैप्चा डालकर, सर्च पर क्लिक करें.
  • इसके अलावा nrcassam.nic.in पर जाकर भी अपना नंबर देख सकते हैं.
एनआरसी राज्य के नागरिकों की लिस्ट होती है और असम के लोग इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. असम में रहने वाले भारतीय नागरिकों की पहचान के लिए उनका नाम इस रजिस्टर में दर्ज किया जा रहा है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑफलाइन नाम चेक करने का तरीका

  • आवेदन करने वाले अपना नाम NRC सेवा केंद्र (NSK) पर जाकर भी चेक कर सकते हैं.
  • नागरिक अपना नाम उपायुक्त और उप-विभागीय अधिकारी के कार्यालय में मौजूद लिस्ट में भी अपना नाम चेक कर सकते हैं.
  • जिन लोगों के नाम NRC लिस्ट में शामिल नहीं है उन्हें लैटर ऑफ इंफॉर्मेशन (LOI) भेजकर इस बारे में जानकारी दे दी जाएगी. ये लैटर व्यक्तिगत रूप से उनके आवासीय पते पर पहुंचाया जाएगा.

जिन व्यक्तियों को इस लिस्ट से बाहर रखा गया है, उन्हें 11 जुलाई को नामित एनआरसी सेवा केंद्रों पर अपने दावे दर्ज करने का मौका मिलेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×