ADVERTISEMENTREMOVE AD

असम चुनाव से पहले मनमोहन सिंह की लोगों से अपील, कई वादे भी किए 

सिंह ने 1991 से लगातार पांच बार राज्यसभा में असम का प्रतिनिधित्व किया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

असम से पांच बार राज्यसभा सांसद चुने जाने वाले मनमोहन सिंह ने राज्य के विधानसभा चुनाव से पहले लोगों को एक संदेश दिया है. पूर्व प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में उस पार्टी को वोट देने की अपील की है, जो संविधान और लोकतंत्र के सिद्धांतों को बनाए रखे. सिंह ने 1991 से लगातार पांच बार राज्यसभा में असम का प्रतिनिधित्व किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने लोगों से कहा, "धर्म, संस्कृति और भाषा के आधार पर समाज को बांटा जा रहा है. आम आदमी को उसके मूल अधिकारों से वंचित रखा जा रहा है."

“डर और तनाव का माहौल है. गलत तरीके से की गई नोटबंदी और खराब तरह से लागू किए गए GST ने इकनॉमी को कमजोर कर दिया है. लाखों लोगों और महिलाओं ने अपनी रोजी-रोटी खो दी है. यूथ अच्छी नौकरी के लिए परेशान है. पेट्रोल, डीजल और कुकिंग गैस की कीमत बढ़ने से आम आदमी की जिंदगी कठिन हो गई है.” 
मनमोहन सिंह

'कांग्रेस आई तो CAA लागू नहीं होगा'

मनमोहन ने अपने संदेश में लोगों को आश्वासन दिया कि अगर असम में कांग्रेस जीतती है तो नागरिक संशोधन कानून (CAA) नहीं होगा और पार्टी इसे वापस लिए जाने पर भी काम करेगी. सिंह ने बेरोजगार यूथ को पब्लिक सेक्टर में 5 लाख और प्राइवेट सेक्टर में 25 लाख नौकरियां देने का वादा किया.

सिंह ने कहा, "हर घर को 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलेगी. 'गृहिणी सम्मान' योजना के तहत हर गृहिणी को 2000 रुपये महीने का भत्ता मिलेगा."

“आपको समझदारी से वोट देना चाहिए. आपको उस सरकार के लिए वोट करना चाहिए जो हर नागरिक, हर समुदाय का ध्यान रखे. आपको ऐसी सरकार के लिए वोट करना चाहिए जो समावेशी विकास सुनिश्चित करे. उसे वोट दें जो असम को एक बार फिर शांति और विकास के पथ पर ले जाए.” 
मनमोहन सिंह

असम में तीन चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण के लिए 27 मार्च को मतदान होगा. चुनाव के नतीजे 2 मई हो आएंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×