ADVERTISEMENTREMOVE AD

चुनाव के नतीजों पर सियासी दिग्‍गजों के ‘बोल-बचन’

ममता बनर्जी ने शांतिपूर्वक चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग को शुक्रिया कहा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने असम, एआईएडीएमके ने तमिलनाडु, केरल में एलडीएफ, तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल और कांग्रेस+ ने पुडुचेरी में बढ़त बनाई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी में दौड़ी खुशी की लहर

असम में 126 सीटों पर बढ़त मिलने से बीजेपी नेताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है. पीएम मोदी ने पांचों राज्यों के मतदाताओं को धन्यवाद किया.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने बीजेपी को मिलती बढ़त पर कहा कि असम में बीजेपी इतिहास रचेगी.

बीजेपी के महासचिव राम माधव ने भी बढ़त पर कहा कि ये जीत बीजेपी के लिए काफी खास है.

असम में बीजेपी की ओर से सीएम उम्मीदवार सर्बानंद सोनोवाल ने असमवासियों को राज्य की सेवा करने का एक मौका देने के लिए शुक्रिया कहा.

जीत के बाद भावुक हुईं ममता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद भावुक होते हुए राज्य की जनता का शुक्रिया कहा.

उन्होंने कहा, “ये जीत हमारे अच्छे काम का नतीजा है. मेरी छवि खराब करने की कोशिश की गई. लेकिन, लोगों ने लाइन में लगकर वोट दिया.”

ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग को शांतिपूर्वक चुनाव कराने के लिए शुक्रिया कहा.

ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में बढ़ते भ्रष्टाचार पर कहा कि उनके राज्य में भ्रष्टाचार नहीं है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×