हममें से कई लोगों ने बेशक हवाई जहाज में बैठकर भारत के दक्षिणी तट की कुछ झलकियां देखी होंगी. लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि पृथ्वी के ऊपर मीलों दूर आकाश में मंडरा रहे एक विशाल उपग्रह से भारत के दक्षिणी तट का नजारा कैसा होगा?
तो आपके इस सवाल का जवाब लेकर आए हैं नासा के अंतरिक्ष यात्री स्कॉट केली, जिन्होंने विंध्य के दक्षिण में भारतीय तट की कुछ आश्चर्यजनक तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की हैं.
स्कॉट जे केली एक साल से भी ज्यादा वक्त से अंतरिक्ष में हैं. किसी अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर सबसे अधिक समय गुजारने वाले अंतरिक्ष यात्री का रिकॉर्ड स्कॉट के ही नाम है.
स्कॉट ने भारत की ये तस्वीरें 3 जनवरी, 2016 को उतारीं, जब उनका अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन भारत के ऊपर उड़ रहा था. स्कॉट की इन तस्वीरों को हजारों लोग रीट्वीट और लाइक कर चुके हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)