ADVERTISEMENTREMOVE AD

वाजपेयी की हालत में हो रहा सुधार, कुछ दिन में हो जाएंगे ठीक: AIIMS

सोमवार से AIIMS में भर्ती हैं वाजपेयी

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पर इलाज का अच्छा असर हो रहा है और कुछ दिनों में उनके पूरी तरह स्वस्थ हो जाने की संभावना है. एम्स की ओर से कहा गया है कि यूरिनरी ट्रैक इंफेक्शन और छाती में तकलीफ की शिकायत के बाद संस्थान में भर्ती वाजपेयी के स्वास्थ्य में सुधार है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘स्वास्थ्य में लगातार हो रहा सुधार’

एम्स के मीडिया और प्रोटोकॉल डिवीजन की चेयरपर्सन आरती विज ने एक बयान में कहा, "वाजपेयी की हालत स्थिर है. उनके स्वास्थ्य में लगातार सुधार देखा जा रहा है. चिकित्सकों का एक दल उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रहा है."

“वाजपेयी के ऊपर इलाज का असर हो रहा है और उनका ब्लड प्रेशर, हृदय की गति और सांस सामान्य है. उनका इंफेक्शन कंट्रोल में है. हमें आशा है कि अगले कुछ दिनों में उनके स्वास्थ्य में पूरी तरह सुधार होना चाहिए.”
रणदीप गुलेरिया, डायरेक्टर, AIIMS
0

सोमवार से AIIMS में भर्ती हैं वाजपेयी

पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को यूरिन और चेस्ट में तकलीफ होने के बाद सोमवार को एम्स में भर्ती किया गया था. उन्हें पेशाब कम हो रहा है. चिकित्सकों के एक दल द्वारा उनकी जांच की गई और उनकी किडनी को सपोर्ट देने के लिए उन्हें इंजेक्शन के जरिए एंटीबायोटिक्स और स्लो डायलिसिस पर रखा गया है. फिलहाल वाजपेयी एम्स के कार्डियक और वैस्क्युलर सर्जरी विभाग के आईसीयू में भर्ती हैं.

वाजपेयी के एम्स में भर्ती होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई अति विशिष्ट लोग उनका हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे थे. स्वास्थ कारणों से वह पिछले एक दशक से ज्यादा समय से सक्रिय राजनीति से दूर हैं. अटल बिहारी वाजपेयी पहले 1996 में कुछ दिनों के लिए और बाद में 1998 से 2004 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे.

(इनपुटः IANS)

ये भी पढ़ें- जवाहर लाल नेहरू के भाजपाई ‘आलोचक’ जरा वाजपेयी का ये भाषण पढ़ लें

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×