ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिवराज ने लगाया आरोप,सिंधिया पर हुई जानलेवा हमले की कोशिश

सिंधिया ने कांग्रेस का साथ छेाड़कर बीजेपी का दामन थामा है और बीजेपी ने उन्हें राज्यसभा सदस्य का उम्मीदवार बनाया है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राज्यसभा सदस्य उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जानलेवा हमले की कोशिश का आरोप लगाया है. राज्यसभा सदस्य के लिए नामांकन भरने के बाद शुक्रवार की रात को सिंधिया हवाई अड्डे की तरफ जा रहे थे तभी उनके काफिले को कुछ लोगों ने रोकने की कोशिश की और काले झंडे दिखाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने आरोप लगाया है,

“सिधिया पर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया गया. उनकी गाड़ी रोकने की कोशिश की. पत्थर बरसाए गए, गाड़ी के पास आकर गाड़ी पर चढ़ने और उसे रोकने की कोशिश की गई. बमुश्किल अपनी जान बचाकर चालक ने गाड़ी को निकाला.”

चौहान ने राज्य की कानून व्यवस्था बिगड़ने का आरोप लगाते हुए आगे कहा,

“जब सिंधिया पर जानलेवा हमला हो सकता है, तो सहज ही कल्पना की जा सकती है कि स्थिति कितनी भयावह है. ऐसी सरकार जो बहुमत खो चुकी है, क्या बौखलाहट में ऐसे हमले करा रही है, इस हमले की घोर निंदा करता हूं और मांग करता हूं कि घटना की जांच कर जो भी दोषी है उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए. घटना को अंजाम देने वालों को किसी भी कीमत पर छोड़ा न जाए.”

सिंधिया ने पिछले दिनों ही कांग्रेस का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थामा है और बीजेपी ने उन्हें राज्यसभा सदस्य का उम्मीदवार बनाया है. सिंधिया ने शुक्रवार को भोपाल से नामांकन भरने के बाद हवाई जहाज से दिल्ली जाने के लिए हवाई अड्डे की अेार जा रहे थे तभी उनके खिलाफ कमला पार्क क्षेत्र में प्रदर्शन किया गया.

यह भी पढ़ें: BJP के नए नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया आज जाएंगे भोपाल,भव्य रोड शो

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×