ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन 7 एयरपोर्ट्स पर अब हैंडबैग में नहीं लगेगा सिक्योरिटी टैगः CISF

सुरक्षा के लिहाज और यात्रियों की सुविधा के लिए देश के हवाईअड्डों पर कई बदलाव किए जा रहे हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश के सात एयरपोर्ट्स पर गुरुवार से हैंडबैग्स पर सिक्युरिटी टैग लगाने का सिस्टम रोक दिया जाएगा. गुरुवार से हवाई सफर करने वाले लोग अपने साथ फ्लाइट में जो हैंडबैग ले जाएंगे, उस पर सिक्योरिटी स्टैम्प नहीं लगाई जाएगी. हालांकि, यह सिर्फ ट्रायल के तौर पर किया जा रहा है.

यह जानकारी एयरपोर्ट्स की सिक्योरिटी का जिम्मा संभालने वाली सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) के डायरेक्टर जनरल ओपी सिंह ने दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिंह के मुताबिक, ऐसा एयरपोर्ट्स पर पैसेंजर्स के लिए सिक्योरिटी प्रोसेस को आसान बनाने के लिए किया जा रहा है. फिलहाल यह छूट दिल्ली, चेन्नई, मुंबई, कोलकाता, अहमदाबाद, हैदराबाद और बेंगलुरु के एयरपोर्ट्स पर मिलेगी. बोर्डिंग पास और हैंड बैगेज पर टैगिंग का सिस्टम भारत में 1992 से शुरू हुआ था.

सिंह ने कहा है कि अगर इस प्रयोग को पैसेंजर्स से से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलती है तो दूसरे फेस में इसे हमेशा के लिए लागू किया जा सकता है. लेकिन सुरक्षा जांच में यात्रियों को किसी भी तरह की छूट नहीं दी जाएगी.

फुल बॉडी स्कैनर का सिस्टम शुरु

इसके अलावा दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी ट्रायल के तौर पर फुल बॉडी स्कैनर सिस्टम भी शुरु किया जा रहा है. इस स्कैनर से यात्री के पूरे शरीर को स्कैन किया जा सकेगा.

एयरपोर्ट्स पर पकड़े जा रहे पुराने और नए नोटों के बारे में भी ओपी सिंह ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि, नोटबंदी के बाद से सीआईएसएफ ने देश के 16 एयरपोर्ट से 70 करोड़ रुपये नकद और 170 किलो सोना-चांदी जब्त किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×