ADVERTISEMENTREMOVE AD

Exit Poll: गड़बड़ियों के बाद Axis My India ने हटाया सीट-वार डेटा

सीट-वार डेटा में थीं कई गड़बड़ियां 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सर्वे एजेंसी एक्सिस माय इंडिया ने इंडिया टुडे के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव 2019 के लिए एग्जिट पोल जारी किए हैं. लेकिन सीटवार डेटा में कई गड़बड़ियों की शिकायत के बाद एक्सिस माय इंडिया ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट समेत कई वेबपेज से डेटा हटा लिया है.

दरअसल, तमाम ट्विटर यूजर्स ने डेटा में गड़बड़ी की शिकायत की थी. एक्सिस माय इंडिया के वेब पेजों पर शुरुआत में राज्यवार सीट शेयर और वोट शेयर डेटा वाले "404 नॉट फाउंड" ऐरर आ रहा था, लेकिन बाद में सीट-वार पूर्वानुमान के उसी डेटा को रीस्टोर कर दिया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डेटा में थीं कई गड़बड़ियां

कई ट्विटर यूजर्स ने गड़बड़ियों को चिह्नित करते हुए बताया कि उत्तराखंड की सभी लोकसभा सीटों के नाम गलत बताए थे. एक्सिस माय इंडिया ने शुरूआत में उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटें, सादुलशहर, गंगानगर, करनपुर, सूरतगढ़ और रायसिंह नगर बताई थीं, जोकि असल में विधानसभा सीटें हैं.

कई अन्य ट्विटर यूजर्स ने भी इसी तरह की गड़बड़ियां चिह्नित कीं, मसलन एजेंसी ने अपने एग्जिट पोल में चेन्नई सेंट्रल सीट से कांग्रेस को जीतता हुआ दिखाया था, जबकि असल में इस सीट पर कांग्रेस ने चुनाव लड़ा ही नहीं है. कांग्रेस ने ये सीट अपने सहयोगी दल डीएमके के लिए छोड़ दी थी.

इसके अलावा एजेंसी ने सिक्किम लोकसभा सीट के लिए भी अपने पूर्वानुमान को बदल दिया. पहले एजेंसी ने बताया कि इस सीट पर सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट कम वोट शेयर (44 फीसदी) के बाद भी जीतती दिख रही है, जबकि सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा को 46 फीसदी वोट मिल रहा है. बाद में एजेंसी ने अपनी वेबसाइट से सिक्किम सीट का वोट शेयर डिलीट कर दिया.

इंडिया टुडे वेबसाइट ने बाद में सीट-वार अनुमानों को डिस्क्लेमर के साथ दोबारा पब्लिश किया. वेबसाइट पर डिस्क्लेमर में लिखा गया था, “सीट-वार डेटा व्यक्तिगत उम्मीदवार के बजाय पूरी तरह से एग्जिट पोल के दौरान राजनीतिक दल की लोकप्रियता पर आधारित है. इसलिए, सीट-वार परिणामों में बताए गए व्यक्तिगत उम्मीदवार की जीत या हार के किसी भी बदलाव के लिए एक्सिस माय इंडिया को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है.”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘ये इलेक्शन है, कोई पॉप्युलेरिटी कॉन्टेस्ट नहीं’

सोशल मीडिया पर इंडिया टुडे-एक्सिस एग्जिट पोल के फॉर्मूले की भी आलोचना हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि "शुद्ध रूप से एग्जिट पोल के दौरान राजनीतिक पार्टी की लोकप्रियता पर आधारित है और व्यक्तिगत उम्मीदवार पर आधारित नहीं है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×