ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

अयोध्या विवाद पर होगी मध्यस्थता, जानिए किसने क्या कहा

मध्यस्थता पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई से जुड़ी हर अपडेट

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अयोध्या राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद में मध्यस्थता होगी. सुप्रीम कोर्ट ने मध्यस्थता के लिए तीन सदस्यों का पैनल बनाया है. कोर्ठ ने कहा है कि एक हफ्ते के भीतर मध्यस्थता की प्रक्रिया शुरू हो जानी चाहिए.

कोर्ट ने कहा है कि मध्यस्थता करने वाले तीन सदस्यीय पैनल को 4 हफ्तों में अपनी शुरुआती रिपोर्ट देगी होगी और 8 हफ्तों में अपनी पूरी रिपोर्ट कोर्ट को सौंपनी होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

2:26 PM , 08 Mar

अयोध्या मामले को मध्यस्थता के लिए सौंपे जाने पर यह बोलीं उमा भारती

ADVERTISEMENTREMOVE AD
2:23 PM , 08 Mar

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद यह बोले श्री श्री रविशंकर

सुप्रीम की तरफ से अयोध्या मामले की मध्यस्थता की जिम्मेदारी सौंपे जाने के बाद श्री श्री रविशंकर ने कहा, ''मैंने अभी इस खबर को सुना है. मुझे लगता है कि यह देश के लिए अच्छा होगा, मध्यस्थता ही एकमात्र रास्ता है.''

इसके अलावा उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ''सबका सम्मान करना, सपनों को साकार करना, सदियों के संघर्ष का सुखांत करना और समाज में समरसता बनाए रखना - इस लक्ष्य की ओर सबको चलना है.''

12:53 PM , 08 Mar

श्री श्री रविशंकर को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने जताई आपत्ति

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ''श्री श्री रविशंकर ने कहा था कि अगर मुस्लिम अयोध्या पर अपना दावा नहीं छोड़ेंगे तो भारत सीरिया बन जाएगा. अच्छा होता कि सुप्रीम कोर्ट एक निष्पक्ष इंसान को (अयोध्या मामले में मध्यस्थता की) जिम्मेदारी सौंपता.''

11:36 AM , 08 Mar

जफरयाब जिलानी बोले- हम मध्यस्थता के पक्ष में

AIMPLB के सदस्य जफरयाब जिलानी ने कहा, ''हम पहले ही कह चुके हैं कि हम मध्यस्थता में सहयोग करेंगे. अब हम जो भी कहेंगे, वो मध्यस्थता वाले पैनल से कहेंगे, बाहर कुछ नहीं बोलेगे.''

मध्यस्थता पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई से जुड़ी हर अपडेट
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 08 Mar 2019, 8:27 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×