ADVERTISEMENTREMOVE AD

अयोध्या: ‘डिबेट के कारण हालात बिगड़े तो जवाबदेह चैनल हेड होंगे’

अयोध्या जिला प्रशासन ने न्यूज चैनलों से क्या-क्या कहा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अयोध्या जिला प्रशासन ने न्यूज चैनलों से कहा है कि वे अगले हफ्ते राम मंदिर भूमि पूजन के दौरान अयोध्या से चर्चा पर आधारित जो भी कार्यक्रम प्रसारित करेंगे, उनमें अयोध्या भूमि विवाद मामले से जुड़ा कोई वादकारी शामिल नहीं होना चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रशासन ने एक परामर्श में कहा है कि अगर भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान चैनल अयोध्या से किसी चर्चा या कार्यक्रम का प्रसारण कर रहे हैं तो उसमें किसी व्यक्ति या धर्म के खिलाफ कोई टिप्पणी नहीं होनी चाहिए. परामर्श के मुताबिक, समाचार चैनलों को कोई कार्यक्रम करने से पहले अनुमति लेनी होगी और प्राधिकारियों को एक शपथ पत्र भी देना होगा.

अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, प्रशासन ने जो प्रारूप तैयार किया है, उसके हिसाब से, शपथ पत्र बताता है कि चैनलों की वजह से अगर कानून व्यवस्था से जुड़ी कोई स्थिति पैदा होती है तो इलेक्ट्रॉनिक मीडिया हाउसेज के हेड्स को जबावदेह माना जाएगा.

जिस शपथपत्र पर मीडिया हाउसेज के हेड्स को हस्ताक्षर करने हैं, उसमें कहा गया है, ‘’कानून व्यवस्था को बनाए रखा जाएगा और अगर किसी प्रकार की कोई गड़बड़ होगी तो इसकी जिम्मेदारी मेरी व्यक्तिगत रूप से होगी.’’

डिबेट शो को लेकर शपथपत्र में इस बात की गारंटी देनी होगी- ''इस कार्यक्रम में किसी विवादित पक्षकार को नहीं बुलाया जाएगा.''

चैनलों से यह भी कहा गया है कि सोशल डिस्टेंसिंग को बरकरार रखा जाए, पैनलिस्ट के अलावा उनकी रिकॉर्डिंग में कोई भीड़ न हो.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×