ADVERTISEMENTREMOVE AD

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा: मोहन भागवत बोले- अयोध्या में कोई कलह नहीं, संयम में रहना होगा

Ayodhya Ram Mandir inauguration: मोहन भागवत ने कहा कि आज अयोध्या में रामलला के साथ भारत का स्व लौट कर आया है.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में पीएम मोदी के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत भी शामिल हुए. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद मोहन भागवत ने मंच से कहा, "आज अयोध्या में रामलला के साथ-साथ भारत का गौरव भी लौट आया है." इसके साथ ही मोहन भागवत ने पीएम मोदी की तारीफ भी की. उन्होंने कहा, उनसे तीन दिन तप को कहा गया था, उन्‍होंने 11 दिन तप किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
प्रधानमंत्री जी ने यहां आने से पहले कठोर तप रखा. जितना कठोर तप रखा जाना चाहिए था, उससे ज्यादा कठिन तप रखा. मेरा उनसे पुराना परिचय है. मैं जानता हूं, वे तपस्वी हैं ही. प्रधानमंत्री जी ने तप किया, अब हमें भी तप करना है.

"नया भारत अवश्य बनेगा"

संघ सरसंघचालक मोहन भागवत "प्राण प्रतिष्ठा" समारोह के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान भागवत ने कहा, "आज अयोध्या में रामलला के साथ-साथ भारत का गौरव भी लौट आया है. आज का ये आयोजन इस बात का प्रतीक बन गया है कि विश्व को त्रासदियों से मुक्ति दिलाने वाला 'नया भारत' अवश्य बनेगा."

आज 500 वर्षों बाद राम लला यहां लौटे हैं और जिनके प्रयासों से हम आज का यह स्वर्ण दिन देख रहे हैं उन्हें हम कोटि-कोटि नमन करते हैं. इस युग में राम लला के यहां वापस आने का इतिहास जो कोई भी श्रवण करेगा उसके सारे दुख-दर्द मिट जाएंगे, इतना इस इतिहास में सामर्थ्य है.
मोहन भागवत, सरसंघचालक, आरएसएस
Ayodhya Ram Mandir inauguration: मोहन भागवत ने कहा कि आज अयोध्या में रामलला के साथ भारत का स्व लौट कर आया है.

"भारत का स्व लौट कर आया"

उन्होंने आगे कहा, "आज अयोध्या में रामलला के साथ भारत का स्व लौट कर आया है. यह कार्यक्रम इस बात का सबूत है कि संपूर्ण विश्व को त्रासदी से राहत देने वाला एक भारत फिर खड़ा होगा. हम इस गौरवमयी भारत की संतान हैं. सरकार की कई योजनाएं गरीबों को राहत दे रही हैं, लेकिन हमारा भी कोई कर्तव्य है."

Ayodhya Ram Mandir inauguration: मोहन भागवत ने कहा कि आज अयोध्या में रामलला के साथ भारत का स्व लौट कर आया है.

"PM तप करते हैं, हम और आप क्‍या करते हैं"

संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा, "राम राज कैसा था, यह याद रखना है. राम राज्य का सामान्य नागरिकों का ये वर्णन है. हम भी इस गौरवमय भारत वर्ष की संताने हैं. कोटि-कोटि कंठ उसका जयगान करने वाले हमारे हैं. हमको इस प्रकार के व्यवहार को रखने का तप आचरण करना पड़ेगा."

उन्होंने आगे कहा, "भगवान राम 14 वर्ष बाहर रहकर बाहर के कलह मिटाकर अयोध्या वापस आये थे, अब दोबारा राम जी अपने घर वापस आये हैं. अब हमें आपसी कलह को मिटाकर आगे बढ़ना होगा. अयोध्या में कोई कलह नहीं है. छोटे-छोटे विवादों को पीछे छोड़ना पड़ेगा. हमें अपने को संयम में रखना होगा."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×