ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

अब ED ने आजम के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया

अब्दुल्ला आजम के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई पर रामपुर में सियासी जंग. 

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आजम खान के बेटे और विधायक अब्दुल्ला आजम खान की गिरफ्तारी का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. अब्दुल्ला आजम पर हुई कार्रवाई के खिलाफ आज उत्तर प्रदेश के रामपुर में समाजवादी पार्टी ने विरोध बुलाया है. इस मामले से जुडे़ हर अपडेट आप इस Live blog में देख सकते हैं.

9:15 PM , 01 Aug

ED ने आजम खां के खिलाफ दर्ज किया केस

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एसपी नेता आजम खान पर के खिलाफ कथित तौर पर जमीन हड़पने के कई मामलों को लेकर केस दर्ज किया है. एजेंसी ने राज्यसभा सांसद के खिलाफ यूपी पुलिस की ओर से दर्ज की गई कम से कम 26 एफआईआर का संज्ञान लेते हुए उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
1:51 PM , 01 Aug

अब्दुल्ला आजम को पुलिस ने किया गिरफ्तार

समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम और उनके समर्थकों को पुलिस ने रामपुर में धारा 144 का उल्लंघन करने के लिए गिरफ्तार किया है.

12:24 PM , 01 Aug

समाजवादी पार्टी नेता धर्मेन्द्र यादव और सांसद एस टी हसन को पुलिस ने हिरासत में लिया

आजम खान के जौहर यूनिवर्सिटी और उनके बेटे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई पर समाजवादी पार्टी का विरोध प्रदर्शन जारी है. रामपुर में विरोध प्रदर्शन में शामिल होने जा रहे समादवादी पार्टी के पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. साथ ही मुरादाबाद से सांसद एस टी हसन को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है.

11:38 AM , 01 Aug

रामपुर पुलिस ने कहा- विरोध प्रदर्शन के लिए किसी ने नहीं मांगी इजाजत

रामपुर के एसपी अजय पाल शर्मा ने विरोध प्रदर्शन पर बयान दिया है. उन्होंने कहा, “हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि जिले में कानून और व्यवस्था बनी रहे. 800 से अधिक कर्मियों को तैनात किया गया है, रामपुर बॉर्डर और चेक प्वाइंट पर जांच चल रही है. किसी भी विरोध के लिए अनुमति नहीं ली गई है.”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 01 Aug 2019, 10:14 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×