आप सोच रहे होंगे कि अगर बाबा रामदेव और हरभजन एक मंच पर मिलेंगे, तो क्रिकेट और योग की बात होगी, लेकिन ऐसा नहीं है.
मौका था भिलाई क्रिकेट लीग के उद्घाटन मैच का, जहां लोगों को एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला. रामदेव और हरभजन सिंह एक मंच पर पंजा लड़ाते दिखे.
दो-दो हाथ करने के बाद हार और जीत का फैसला तो नहीं हुआ, लेकिन इसके बाद रामदेव ने हरभजन को खुशी से उठा लिया.
हरभजन ने भी योग को दुनिया में पहुंचाने के लिए बाबा की खूब तारीफ की और उन्हें अपना शिष्य बनाने की अपील की.
बाबा रामदेव ने बनाया वर्ल्ड रेकॉर्ड
रामदेव ने गुरुवार को छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक लाख से ज्यादा लोगों के साथ सूर्य नमस्कार कर वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाया है. उन्होंने यह रेकॉर्ड स्वामी विवेकानंद जयंती पर बनाया.
इस भव्य आयोजन को सफल बनाने के लिए 300 से ज्यादा योगगुरु दिसंबर से लोगों को योगासन सिखा रहे थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)