ADVERTISEMENTREMOVE AD

दाना मांझी को मिला 8.87 लाख का चेक, बेटी को डॉक्टर बनाने का ख्वाब

मांझी को नई दिल्ली में बहरीन के पीएम का भेजा हुआ चेक दिया गया. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इंसानियत को झकझोर देने वाली ओडिशा के आदिवासी दाना मांझी की मदद के लिए बहरीन के पीएम आगे आए हैं. उन्होंने अपने भेजे चेक के जरिए मांझी की आर्थिक मदद की है. हालांकि, इसका ऐलान उन्होंने पहले ही कर दिया था.

गुरुवार को नई दिल्ली में उनकी ओर से भेजा हुआ चेक मांझी को दिया गया.

तस्वीरों से पसीजा दिल

ओडिशा के आदिवासी दाना मांझी को नई दिल्ली में बहरीन के पीएम का भेजा हुआ चेक दिया गया. इस चेक पर 8 लाख 87 हजार 929 रुपये की रकम दी गई है.

दाना मांझी को अपनी पत्नी का शव एंबुलेंस ने होने की वजह अपने कंधों पर 10 किलोमीटर तक लादकर अंतिम संस्कार के लिए ले जाना पड़ा था. इस वजह से दुनिया भर में उसकी तस्वीरें चर्चा में रहीं.

तस्वीरें देखकर बहरीन के पीएम को तकलीफ पहुंची और उन्होंने दाना मांझी की मदद करने का फैसला किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फाइव स्टार होटल में पहुंचे मांझी

दाना मांझी को चेक लेने के लिए दिल्ली आना पड़ा, जहां पर बहरीन दूतावास से उनको ये चेक मिला.

एक एनजीओ भी दाना मांझी की मदद के लिए आगे आई है. दिल्ली के फाइव स्टार होटल अशोक में दाना मांझी को लेकर कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज नाम की एनजीओ के लोग पहुंचे.

दाना मांझी के बच्चों को कलिंगा इंस्टीट्यूट एनजीओ ने अपने संस्थान में पढ़ाने का फैसला किया है. मांझी के तीन बच्चे 13 साल की चांदनी, 7 साल की सोनई और 4 साल की प्रमिला है.

गरीबी से जूझ रहा मांझी

दाना मांझी ओडिशा के उस इलाके के रहने वाले हैं, जहां पर बारिश काफी कम होती है और अकाल और सूखे के चलते जंगल और जमीन से वंचित आदिवासियों का बुरा हाल है.

दाना मांझी बहरीन के पीएम से मिली सहायता को अपने बच्चों के लिए जमा करके रखना चाहता हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×