ADVERTISEMENTREMOVE AD

छत्तीसगढ़:आदिवासियों को मुख्य धारा से जोड़ने दिखाई जाएगी ‘बाहुबली’

देश के सबसे पिछड़े इलाके अबूझमाड़ में बनाया गया मिनी थियेटर

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आदिवासियों से जुड़ने के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस ने एक अनूठा तरीका अपनाया है. राज्य के बेहद पिछड़े और सघन आदिवासी इलाके अबूझमाड़ में पुलिस ने एक मिनि थियेटर बनाया है. नक्सल प्रभावित बसिंग गांव में बने इस थियेटर के जरिए आदिवासियों का मनोरंजन किया जाएगा और इसका उपयोग उन्हें शिक्षित करने में भी किया जाएगा.

इस थियेटर में लगने वाली पहली फिल्म राजमौली निर्देशित बाहुबली होगी. इसमें कोई भी टिकट नहीं लगेगी. इसमें फिल्म के अलावा डॉक्यूमेंट्री, डीटीएच के जरिए टीवी चैनल भी दिखाए जाएंगे.

यह थियेटर कुल मिलाकर 13 गांव के लोगों का मनोरंजन करेगा. नारायणपुर जिले के एसपी जितेंद्र शुक्ला ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया,

केंद्र सरकार नक्सल प्रभावित जिलों को स्पेशल सेंट्रल असिस्टेंस के तहत 30 करोड़ रुपये दे रही है. इसी फंड से मिनी थियेटर बनाया गया है. इसमें करीब 15 लाख रुपये का खर्च आया है. इलाके में 7 थियेटर और बनाए जाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शुक्ला के मुताबिक इसके जरिए आदिवासियों को बाहरी दुनिया से जोड़ने की कोशिश की जा रही है. आदिवासी माओवादी गतिविधियों के कारण दुनिया से कट गए हैं.

अबूझमाड़ में टीवी और मोबाइल फोन लगभग न के बराबर हैं. अबूझमाड़ में कुछ अतिपिछड़ी जनजातियां रहती हैं. उनके पास साप्ताहिक बाजार के अलावा कोई भी चीज मनोरंजन के लिए नहीं है. यहां तक कि नारायणपुर जिला मुख्यालय में भी सिनेमा घर नहीं है.

थियेटर में बनेगा गेमिंग जोन

थियेटर में एक गेमिंग जोन भी बनाया जा रहा है. इसमें लोग टेबिल टेनिस, कैरम और चेस खेल सकेंगे. थियेटर को मैनेज करने के लिए युवाओं की एक टीम बनाई जाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×