ADVERTISEMENTREMOVE AD

जम्मू में तमाम पाबंदियों के बीच बजरंग दल की ‘अखंड भारत’ बाइक रैली

बजरंग दल ने इस दिन को ‘अखंड भारत दिवस’ का नाम दिया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्मू-कश्मीर में लोगों की आवाजाही पर भी कई तरह की पाबंदियां हैं. कई नेता नजरबंद हैं. और ढेर सारे लोग हिरासत में लिए गए हैं. सरकार के मुताबिक ये सब शांति व्यवस्था बहाल रखने के लिए किया जा रहा है. लेकिन इसी सबके बीच बजरंग दल ने 18 अगस्त, रविवार को जम्मू में जश्न मनाने के लिए एक बाइक रैली का आयोजन किया. बजरंग दल ने इस दिन को "अखंड भारत दिवस" का नाम दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जिस दिन ये रैली निकाली गई, उसी दिन जम्मू में मोबाइल इंटरनेट फिर से बंद कर दिया गया, जबकि वहां काफी दिनों से बंद पड़ा इंटरनेट अभी पूरी तरह से बहाल हुआ ही था. प्रशासन के मुताबिक इसकी वजह तकनीकी गड़बड़ी थी, जबकि NDTV ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि, स्थानीय स्रोतों के मुताबिक, दक्षिणपंथी समूहों द्वारा रैली के दौरान शांति बनाए रखने और किसी भी संभावित हिंसा को रोकने के लिए मोबाइल इंटरनेट बंद कर दिया गया था.

ये बजरंग दल की उसी रैली का एक वीडियो है, जिसे एक स्थानीय मीडिया संगठन द्वारा यूट्यूब पर पोस्ट किया गया है.

बता दें कि आर्टिकल 370 को रद्द करने के बारे में सरकार की ओर से 5 अगस्त को घोषणा करने के बाद, सरकार ने राज्य में बड़ी सभाओं के खिलाफ पाबंदी लगा दी है.

ये भी पढ़ें - शेहला की गिरफ्तारी की मांग पर उठे सवाल-आवाज दबाने की कोशिश क्यों?

देखें वीडियो - श्रीनगर ग्राउंड रिपोर्ट 15:पाबंदियों के बीच लोकल पत्रकारों का दर्द

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×