ADVERTISEMENTREMOVE AD

500-1000 नोट बैन, Google पर लोग सर्च कर रहे हैं ‘कैसे बचे काला धन’

500 और 1000 रुपये के नोट पर बैन के बाद से गुड़गांव और नोएडा के लोग गूगल पर सर्च कर रहे हैं कैसे बचे काला धन.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

8 नवंबर की शाम फैसला आया. 500 और 1000 रुपये के नोट बैन का फैसला. देश में हाहाकार मच गया. लोगों ने 100-100 के नोट तलाशना शुरु कर दिया. लेकिन गुड़गांव, नोएडा और सूरत में लोगों के माथे पर पसीना था. स्मार्टफोन पर उंगलियां चल रही थीं. रात बीत रही थी. पर एक तलाश यहां भी जारी थी...काले धन को सफेद करने के तरीकों की तलाश.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रात बीतती रही, तलाश जारी रही

पीएम मोदी के इस फैसले के बाद पूरे देश में लोग आधी रात तक काले धन को सफेद में बदलने के तरीकों की खोज करते रहे.

500 और 1000 रुपये के नोट पर बैन के बाद से गुड़गांव और नोएडा के लोग गूगल पर सर्च कर रहे हैं कैसे बचे काला धन.
(फोटो: Google Trends)

गुड़गांव से नोएडा तक गूगल पर डटे रहे लोग

ब्लैक मनी को व्हाइट में बदलने के तरीके खोजने में गुड़गांव, वडोदरा, नोएडा, सूरत और चंडीगढ़ ने बाजी मारी. ये पांचो शहर टॉप पर रहे.

500 और 1000 रुपये के नोट पर बैन के बाद से गुड़गांव और नोएडा के लोग गूगल पर सर्च कर रहे हैं कैसे बचे काला धन.
(फोटो: Google Trends)

अगर प्रदेशों की बात करें तो हरियाणा, गुजरात, पंजाब, नई दिल्ली और कर्नाटक टॉप पर रहे.

500 और 1000 रुपये के नोट पर बैन के बाद से गुड़गांव और नोएडा के लोग गूगल पर सर्च कर रहे हैं कैसे बचे काला धन.
(फोटो: Google Trends)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोगों को चाहिए स्विस बैंक का एड्रैस

इसमें सबसे खास बात ये है कि 8 नवंबर के बाद से भारत में लोगों ने ‘स्विस बैंक ब्लैक मनी’ कीवर्ड को अचानक से सर्च करना शुरु कर दिया है. इनमें असम, उड़ीसा, वेस्ट बंगाल, कर्नाटक और आंध्रप्रदेश सबसे ज्यादा सर्च करने वाले राज्य बने हैं.

500 और 1000 रुपये के नोट पर बैन के बाद से गुड़गांव और नोएडा के लोग गूगल पर सर्च कर रहे हैं कैसे बचे काला धन.
(फोटो: Google Trends)

वहीं, कलकत्ता, सिकंदराबाद और गुवाहाटी में लोग स्विस बैंक में ब्लैक मनी रखने के तरीके जानने की कोशिश करते रहे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सबसे बड़ा सवाल - आखिर काला धन कैसे हो सफेद?

बीते दो दिनों में लोगों के लिए सबसे बड़ा सवाल ये बना हुआ है कि आखिर काले धन को सफेद में कैसे बदला जाए. गूगल पर सर्च ट्रैंड्स भी इसे साबित करते हैं.

500 और 1000 रुपये के नोट पर बैन के बाद से गुड़गांव और नोएडा के लोग गूगल पर सर्च कर रहे हैं कैसे बचे काला धन.
(फोटो: Google Trends)

ये तो बस शुरुआत है क्योंकि केंद्र सरकार काले धन पर लगातार बड़े फैसले ले रही है. ऐसे में काला धन रखने वालों के लिए उनका ही पैसा मुसीबत का सबब बन सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×