ADVERTISEMENTREMOVE AD

BHU कैंपस में ‘बीजेपी नेता’ की कार से हादसा, छात्रों ने जलाई गाड़ी

गाड़ी स्थानीय बीजेपी नेता की बताई जा रही है 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

शनिवार दोपहर बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के कैंपस में एक तेज रफ्तार एसयूवी ने बाइक सवार छात्रों को टक्कर मार दी. गाड़ी किसी स्थानीय बीजेपी नेता की बताई जा रही है. टक्कर की शोर से वहां बीएचयू के छात्र जमा हो गए. छात्रों ने कथित रूप से गाड़ी पर पथराव किया और फिर आग लगा दी. एक्सीडेंट से बाइक सवार छात्रों को गंभीर चोटें आई और उन्हें ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में एक शख्स की गिरफ्तारी हो चुकी है. गाड़ी पर बीजेपी का झंडा लगा हुआ था लेकिन अभी पहचान नहीं हुई है कि गाड़ी किसकी है. गुस्साए छात्रों ने गाड़ी पर पथराव किया और बाद में आग लगा दी गई.

क्या है पूरा मामला?


खबरों के मुताबिक एसयूवी और बाइक में हुई टक्कर काफी जोरदार थी. घटना के बाद बीएचयू के गार्ड्स मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. बाद में वहां मौजूद कुछ गुस्साए छात्रों ने कथित तौर पर गाड़ी पर पथराव करना शुरू कर दिया और देखते ही देखते गाड़ी को आग के हवाले कर दिया.

अस्पताल में भर्ती दोनों छात्र विजुअल आर्ट फैकल्टी के बताए जा रहे हैं. दोनों की हालत गंभीर है. दोनों घायलों की पीठ, रीढ़ की हड्डी और पैर में गंभीर चोटें आई हैं.

एक्सीडेंट के बाद कैंपस का माहौल काफी गर्माया हुआ था, लेकिन पुलिस और यूनिवर्सिटी प्रशासन ने छात्रों को शांत करवाया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×