ADVERTISEMENTREMOVE AD

बेंगलुरु हिंसा: CM बोले- दंगाइयों से वसूली, लगेगा UAPA, गुंडा एक्ट

हाईकोर्ट से क्लेम कमीशन गठित करने की मांग करेगी कर्नाटक सरकार

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक सोशल मीडिया पोस्ट ने हिंसा भड़का दी थी. जिसके बाद तीन लोगों की मौत हुई थी और करीब 60 पुलिसकर्मी घायल हुए थे. अब इस मामले को लेकर लगातार गिरफ्तारियों का दौर जारी है. साथ ही राज्य के सीएम बीएस येदियुरप्पा ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी और जरूरत पड़ने पर यूएपीए एक्ट लगाया जाएगा. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि दंगाइयों से नुकसान की वसूली भी की जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुंडा एक्ट और UAPA लगाने की बात

बता दें कि बेंगलुरु में पिछले हफ्ते भीड़ ने बेंगलुरु के केजी हल्ली पुलिस स्टेशन, डीजे हल्ली पुलिस स्टेशन, कांग्रेस विधायक श्रीनिवास मूर्ति और उनके रिश्तेदार के घर को निशाना बनाया. इसी दौरान भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस ने फायरिंग की जिसमें तीन लोगों की जान चली गई. साथ ही कई पुलिसकर्मियों को भी चोट आईं. अब इस मामले को लेकर खुद सीएम ने कड़ी कार्रवाई की बात की है. उन्होंने ट्विटर पर कहा,

“केजी हल्ली पुलिस स्टेशन और डीजे हल्ली पुलिस स्टेशन पर हमला करने वाले दोषियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जा रहा है. यहां तक कि उनके खिलाफ यूएपीए एक्ट भी लगाया जा रहा है. इस मामले की जांच के लिए एक इनवेस्टिगेशन टीम बना दी गई है. इसके अलावा तेजी से ट्रायल के लिए तीन प्रोसिक्यूटर्स की टीम भी बनाई गई है. एसआईटी दोषियों के खिलाफ गुंडा एक्ट भी लगा सकती है.”
0

दंगाइयों से होगी नुकसान की वसूली

सीएम येदियुरप्पा ने कहा है कि उनकी सरकार ने दंगाइयों से ही नुकसान की भरपाई करने का फैसला किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "हमारी सरकार ने तय किया है कि इस हिंसा के दौरान पब्लिक और प्राइवेट प्रॉपर्टी को जो नुकसान हुआ है उसकी पूरी भरपाई दोषियों से ही की जाएगी. हम इसके लिए हाईकोर्ट जाएंगे और मांग करेंगे कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत इस मामले को लेकर भी एक क्लेम कमीशन बनाया जाए."

बता दें कि इससे पहले यही बात कर्नाटक के गृह मंत्री बीएस बोम्मई ने भी कही थी. उन्होंने कहा था कि, बेंगलुरु हिंसा के दंगाइयों से प्रॉपर्टी के नुकसान की भरपाई की जाएगी. इस हिंसा को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने हैं. दोनों तरफ से एक दूसरे पर आरोप लगाए जा रहे हैं.

क्या है पूरा मामला?

  • दरअसल, कांग्रेस विधायक श्रीनिवास मूर्ति के रिश्तेदार नवीन ने फेसबुक पर एक समुदाय के धर्म गुरू पर सांप्रदायिक पोस्ट लिखा था, जिसको लेकर लोगों ने विरोध शुरू किया. विरोध कर रहे लोगों ने नवीन को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस स्टेशन के बाहर हंगामा करना शुरू कर दिया.
  • इसी दौरान कुछ लोगों की भीड़ विधायक श्रीनिवास मूर्ति के घर के बाहर पहुंच गई और पत्थरबाजी शुरू कर दी. साथ ही कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. हालांकि हमले के दौरान विधायक घर पर मौजूद नहीं थे.
  • थोड़ी ही देर में हल्ली पुलिस स्टेशन के बाहर भी लोगों की भीड़ पहुंच गई और लोग थाने पर भी पत्थर फेंकने लगे. यहां तक कि एक पुलिस ऑफिसर की कार को भी तोड़ दिया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×