ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोबाइल नंबर की तरह अब बैंक अकाउंट नंबर भी होगा पोर्टेबल

आरबीआई ने दिए संकेत, जल्द लागू होगी नई व्यवस्था

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मोबाइल नंबर बिना बदले नेटवर्क ऑपरेटर बदलने की सुविधा की तरह ही अब उपभोक्ता बैंक अकाउंट नंबर बदले बिना बैंक बदल पाएंगे. जीहां, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इस बात के संकेत दिए हैं कि जल्द ही ऐसी व्यवस्था अमल में लाई जाएगी, जिससे अकाउंट नंबर बदले बिना ही उपभोक्ता अपना बैंक बदल पाएगा.

आरबीआई के डिप्टी गर्वनर एसएस मूंदड़ा ने कहा है कि अकाउंट नंबर जल्द ही पोर्टेबल हो सकेगा. इस सुविधा को जल्द ही लागू किया जाएगा. जिसके बाद मोबाइल नंबर की तरह की अकाउंट नंबर बदले बिना बैंक बदला जा सकेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सैलरी अकाउंट होल्डर्स को होगा फायदा

निजी कंपनियां अपने इंप्लाइज का खाता पहले से निर्धारित बैंक में खुलवाकर उसी में सैलरी भेजती हैं. ऐसे में अगर कोई व्यक्ति जॉब बदलता है तो उसे बैंक तो बदलना पड़ सकता है लेकिन उसका अकाउंट नंबर वही रहेगा.

अब बंद नहीं कराना होगा पुराना खाता

बैंक को बदलने की स्थिति में या फिर जगह बदलने की स्थिति में अब आपको अपना अकाउंट बंद नहीं कराना होगा. अकाउंट बंद कराने के बजाय आप अकाउंट नंबर को दूसरे बैंक में या फिर किसी भी जगह पोर्टेबल करा पाएंगे. जॉब चेंज करने के बाद अब पुराना अकाउंट बंद कराने की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा. अब अकाउंट होल्डर अपना अकाउंट नंबर किसी भी बैंक में पोर्ट करा पाएंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×