एनएसए अजीत डोभाल ने चीनी राजदूत से की मुलाकात
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने चीनी राजदूत लुओ जाहुई से मुलाकात की है. यह मुलाकात हाल में पाकिस्तान के साथ भारत के तनाव चलते बेहद अहम मानी जा रही है.
पीएम मोदी से मिले एनएसए अजीत डोभाल
एनएसए अजीत डोभाल ने पाकिस्तान के साथ जारी तनाव के मुद्दे पर पीएम मुद्दे से बात की है. इससे पहले डोभाल ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष से भी बात की है. दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों में शांति कायम करने को लेकर सहमति बनी है.
संदिग्ध बोट दिखने के बाद अलर्ट जारी
पाकिस्तान के कराची से भारत की ओर आती दो संदिग्ध नावों के देखा गया है. सूत्रों के मुताबिक, इन नावों को गुजरात या महाराष्ट्र की तरफ आते देखा गया है. इसके बाद से गुजरात समेत सभी तटीय राज्यों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.
पाक पीएम ने सर्जिकल स्ट्राइक पर की सर्वदलीय मीटिंग
पाक पीएम नवाज शरीफ ने एलओसी के पार जाकर सर्जिकल स्ट्राइक करने और कश्मीर मुद्दे पर सर्वदलीय मीटिंग की है.
भारतीय डीजीएमओ ने पाक डीजीएमओ से की बातचीत
भारत के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने अपने पाक समकक्ष से बातचीत की है. आर्मी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, ये बातचीत रायफलमैन चंदू चवन की वापसी को लेकर हुई है.
Indian DGMO talked to his Pakistani counterpart again on issue of Rifleman Chandu Chavan(who crossed LoC inadvertently): Army sources