ADVERTISEMENTREMOVE AD

बरखा ने कपिल सिब्बल को चेताया, नहीं माने तो करूंगी फ्रॉड का केस

बरखा दत्त ने कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल की पत्नी प्रोमिला के खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल के अंग्रेजी न्यूज चैनल 'तिरंगा टीवी' के सभी ऑपरेशन बंद कर दिए गए हैं, लेकिन इसे लेकर विवाद खत्म नहीं हो रहा है. वरिष्ठ पत्रकार बरखा दत्त ने ट्वीट कर कपिल सिब्बल को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि अगर कॉन्ट्रैक्ट का पालन नहीं किया गया तो वह कपिल सिब्बल और उनकी पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करेंगी.

बरखा ने कहा कि वह हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों का समर्थन करती हैं और उन्हें उम्मीद है कि चैनल का ऑपरेशन बंद होने की वजह से बेरोजगार हुए कर्मचारियों को 3 महीने का वेतन दिया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे एक दिन पहले बरखा दत्त ने कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल की पत्नी प्रोमिला सिब्बल के खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी. इस शिकायत में बरखा ने प्रोमिला पर तिरंगा टीवी चैनल की महिला कर्मचारियों को अपशब्द कहे जाने का आरोप लगाया है.

हालांकि, कांग्रेस नेता और उनकी पत्नी प्रोमिला सिब्बल ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया है. द वायर से बात करते हुए, कपिल ने कहा कि कर्मचारियों को जून तक की सैलेरी दे दी गई है और कंपनी ने कॉन्ट्रेक्ट की सभी शर्तों का पालन किया है.

ये विवाद तब शुरू हुआ, जब कपिल सिब्बल के चैनल पर आरोप लगे कि उन्होंने बिना सैलरी दिए अपने कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया. इसके बाद वरिष्ठ पत्रकार बरखा दत्त ने सोशल मीडिया पर ये मुद्दा उठाकर बहस तेज कर दी.

बरखा दत्त ने ट्वीट कर लिखा, "कपिल सिब्बल और उनकी पत्नी के चैनल तिरंगा टीवी में भयावह स्थिति है. 200 से ज्यादा कर्मचारियों को 6 महीने की सैलरी दिए बिना ही निकाल दिया गया है. वो व्यक्ति जो खुद को समाज में बहुत अच्छा दिखाने की कोशिश करता है, उसने पत्रकारों के साथ ऐसा घिनौना व्यवहार किया है."

0

राज्यसभा पहुंचा विवाद

बीजेपी सांसद भूपेंद्र यादव ने 17 जुलाई को राज्यसभा में नाम लिए बिना एक प्राइवेट न्यूज चैनल की महिला पत्रकार के साथ कथित दुर्व्यवहार का मामला उठाया और सभापति एम वेंकैया नायडू से इस मामले को सदन की आचार समिति को सौंपने का आग्रह किया.

बीजेपी के भूपेंद्र यादव ने शून्यकाल के दौरान इस मुद्दे को उठाते हुए कहा, "हम किसी भी प्राइवेट ऑर्गेनाइजेशन में हस्तक्षेप नहीं करना चाहते हैं, लेकिन अगर किसी महिला के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है और कर्मचारियों को भुगतान नहीं किया जाता है, तो ये बोलने की आजादी के अधिकार की रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है.

चैनल के कर्मचारी कर रहे प्रदर्शन

तिरंगा टीवी से निकाले गए पत्रकार, कपिल सिब्बल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कपिल सिब्बल और उनकी पत्नी पर आरोप लगाया कि बिना नोटिस पीरियड के उन्होंने कर्मचारियों को निकाल दिया. इसके अलावा उन्हें तीन महीने की सैलरी भी नहीं दी गई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×