पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी का मीम शेयर करने वाली BJYM की एक कार्यकर्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वह फिलहाल 14 दिनों की पुलिस हिरासत में हैं. भाजयुमो बीजेपी की यूथ विंग है.
मेट गाला में प्रियंका चोपड़ा के लुक पर बनाया था ममता का मीम
बीजेपी की यूथ विंग की कार्यकर्ता प्रियंका शर्मा ने मेट गाला में प्रियंका चोपड़ा के लुक पर ममता का चेहरा फोटो शॉप कर दिया. इसके बाद इसे अपने फेसबुक अकाउंट से पोस्ट कर दिया. प्रियंका शर्मा BJYM की हावड़ा डिस्ट्रिक्ट संयोजक हैं. इस मामले में प्रियंका के खिलाफ दासनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है. उन्हें 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.
प्रियंका के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई के बाद ट्वीटर और फेसबुक यूजर्स ने ममता सरकार की जम कर खबर ली है. कई यूजर्स इसे हिप्पोक्रेसी और बोलने की आजादी पर हमला मान रहे हैं.
ट्विटर और फेसबुक पर सरकार के इस कदम आलोचना करने वालों का कहना है कि देश में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर आवाज उठाने वाले ममता बनर्जी की सरकार के इस कदम पर चुप्पी साधे हुए हैं.
यह पहली बार नहीं है कि ममता बनर्जी पर बोलने की आजादी पर पाबंदी लगाने का आरोप लग रहा है. 2011 में तृणमूल कांग्रेस पर एक कार्टून शेयर करने के आरोप में जादवपुर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अभिषेक महापात्रा को जेल भेज दिया गया था. इसके बाद हाल में तृणमूल कांग्रेस की नीतियों की आलोचना करने वाली फिल्म की स्क्रीनिंग रोक दी गई. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यह फिल्म रिलीज हो सकी.
ये भी पढ़ें - कहावतों, दलीलों की डगर पर बढ़ती राजनीति और 2019 का चुनाव
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)