ADVERTISEMENTREMOVE AD

ममता का मीम बनाने वाली प्रियंका की गिरफ्तारी पर भड़के लोग

पश्चिम बंगाल में ममता का मीम शेयर करने वाली बीजेपी यूथ विंग की कार्यकर्ता को जेल 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी का मीम शेयर करने वाली BJYM की एक कार्यकर्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वह फिलहाल 14 दिनों की पुलिस हिरासत में हैं. भाजयुमो बीजेपी की यूथ विंग है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मेट गाला में प्रियंका चोपड़ा के लुक पर बनाया था ममता का मीम

बीजेपी की यूथ विंग की कार्यकर्ता प्रियंका शर्मा ने मेट गाला में प्रियंका चोपड़ा के लुक पर ममता का चेहरा फोटो शॉप कर दिया. इसके बाद इसे अपने फेसबुक अकाउंट से पोस्ट कर दिया. प्रियंका शर्मा BJYM की हावड़ा डिस्ट्रिक्ट संयोजक हैं. इस मामले में प्रियंका के खिलाफ दासनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है. उन्हें 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.

प्रियंका के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई के बाद ट्वीटर और फेसबुक यूजर्स ने ममता सरकार की जम कर खबर ली है. कई यूजर्स इसे हिप्पोक्रेसी और बोलने की आजादी पर हमला मान रहे हैं. 

ट्विटर और फेसबुक पर सरकार के इस कदम आलोचना करने वालों का कहना है कि देश में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर आवाज उठाने वाले ममता बनर्जी की सरकार के इस कदम पर चुप्पी साधे हुए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यह पहली बार नहीं है कि ममता बनर्जी पर बोलने की आजादी पर पाबंदी लगाने का आरोप लग रहा है. 2011 में तृणमूल कांग्रेस पर एक कार्टून शेयर करने के आरोप में जादवपुर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अभिषेक महापात्रा को जेल भेज दिया गया था. इसके बाद हाल में तृणमूल कांग्रेस की नीतियों की आलोचना करने वाली फिल्म की स्क्रीनिंग रोक दी गई. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यह फिल्म रिलीज हो सकी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×