ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

हड़ताल के बाद काम पर लौटे देशभर के डॉक्टर, मरीजों की लगी लाइन

पश्चिम बंगाल में खत्म हुई डॉक्टरों की हड़ताल

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

पश्चिम बंगाल में हफ्तेभर से चली आ रही जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल खत्म हो गई है. सोमवार शाम डॉक्टरों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की थी. इस दौरान सरकार की ओर से सभी मांगें मान लिए जाने के बाद डॉक्टरों ने हड़ताल वापस लेने का ऐलान किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

11:19 AM , 18 Jun

पश्चिम बंगाल: एनआरएस मेडिकल कॉलेज के बाहर लगी मरीजों की लाइन

पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों की हड़ताल खत्म होने के बाद अब हॉस्पिटल में लाइन लगनी शुरू हो चुकी हैं. लोग सुबह से ही इलाज के लिए हॉस्पिटल के बाहर खड़े हैं. पश्चिम बंगाल के एनआरएस मेडिकल कॉलेज के बाहर भी लाइन दिखाई दे रही है. लोग इलाज के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
10:08 AM , 18 Jun

दिल्ली एम्स के डॉक्टरों ने खत्म की हड़ताल

दिल्ली के एम्स में आज से सभी डॉक्टर वापस अपना काम संभालेंगे. पश्चिम बंगाल में डॉक्टर के साथ हुई मारपीट के बाद रेजिडेंट डॉक्टर्स असोसिएशन ऑफ दिल्ली स जुड़े डॉक्टर हड़ताल पर थे. जिसके बाद हजारों मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा. लेकिन अब डॉक्टरों के वापस काम पर आने से मरीजों को राहत मिलेगी.

9:29 PM , 17 Jun

IMA ने डॉक्टरों की हड़ताल को समर्थन देने के लिए लोगों का आभार जताया

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने ट्वीट कर डॉक्टरों की हड़ताल को समर्थन देने के लिए लोगों का आभार जताया है. IMA ने लिखा, "लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है. डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए कानून की जरूरत समय की मांग है." ये ट्वीट पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों के हड़ताल वापस लेने के बाद आया है.

8:32 PM , 17 Jun

पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों ने आधिकारिक रूप से हड़ताल वापस ली

पश्चिम बंगाल में जूनियर डॉक्टरों ने आधिकारिक रूप से हड़ताल वापस ले ली है. ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद डॉक्टरों ने हड़ताल वापस लेने का फैसला लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 14 Jun 2019, 10:17 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×