ADVERTISEMENTREMOVE AD

बेंगलुरु में सिलेंडर ब्लास्ट से इमारत गिरी, 6 की मौत

धमाका इतना जोरदार था कि आसपास की इमारतों के कुछ हिस्से भी गिर गए.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बेंगलुरु के एजिपुरा इलाके में सोमवार सुबह एक घर में सिलेंडर ब्लास्ट होने से बड़ा हादसा हो गया. जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई. धमाका इतना जोरदार था कि आसपास की चार रिहायशी इमारतों के कुछ हिस्से गिर गए.

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वहां मौजूद चश्मदीदों ने बताया कि विस्फोट सुबह करीब सात बजे हुआ, धमाके की जोरदार आवाज सुनाई दी और 20 साल पुरानी इमारत पल भर में ढह गई. पुलिस ने बताया कि मलबे से दो बच्चों को जिंदा निकाला गया, जिनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है. मौके पर पहुंचे कर्नाटक के गृहमंत्री रामलिंगा रेड्डी ने संवाददाताओं को बताया कि इमारत गणेश नाम के एक शख्स की थी. जिसे चार परिवारों को किराये पर दिया गया था.

हादसे की सूचना मिलते ही राहत टीम ने बचाव कार्य शुरू कर दिया. पुलिस के मुताबिक इमारत में फंसे लोगों को बचाने के लिए मलबा हटा रहे दमकल के तीन कर्मचारी भी घायल हो गए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×