ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

आज फिर ‘भारत बंद’: छिटपुट असर, बिहार में बवाल की कोशिश

बंद को देखते हुए गृहमंत्रालय ने एडवाइजरी जारी की है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत बंद का छिटपुट असर

आरक्षण के विरोध में कुछ अनाम संगठनों की ओर से मंगलवार को बुलाए गए भारत बंद का छिटपुट असर रहा. मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में दुकानें बंद रहीं. दोनों जगह सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध थे. यहां कुछ संवेदनशील इलाकों मे इंटरनेट कनेक्शन बंद कर दिया गया था.

बिहार में इस बंद का आंशिक असर रहा. यहां ट्रेन रोकने की कोशिश दिखी. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कुछ स्कूलों ने अपनी बसें बंद रखीं.

1:37 PM , 10 Apr

गया में हंगामा

बिहार के गया में बंद समर्थकों ने हंगामा और पथराव किया है. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया है और उनपर आंसू गैस के गोले छोड़े हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
1:18 PM , 10 Apr
स्नैपशॉट

मंगलवार को सर्वणों का बंद

दलितों के भारत बंद के विरोध में बंद

देशभर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

गृह मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी

11:43 AM , 10 Apr

राजस्थान के झालावार में भारत बंद के दौरान दुकानें बंद हैं, वहीं कुछ प्रदर्शनकारियों ने बाइक रैली निकाली

11:02 AM , 10 Apr

यूपी में नहीं दिखा बंद का असर

आरक्षण के खिलाफ कुछ संगठनों के भारत बंद के आह्वान के बावजूद उत्तर प्रदेश में आज जनजीवन सामान्य रहा. सरकारी सूत्रों ने बताया कि राज्य के किसी भी हिस्से से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. राजधानी लखनऊ में जनजीवन सामान्य रहा. कारोबारियों ने दुकानें खोलीं. सरकारी, निजी कार्यालय और स्कूल भी बिना किसी बाधा के खुले.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 10 Apr 2018, 8:24 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×