ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी टीवी पर ऐड देने में नंबर वन, बड़े-बड़े ब्रांड भी पीछे

बीजेपी टीवी पर सबसे ज्यादा प्रचार करने वाली पार्टी बन गई है.

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रचार करने के मामले में बीजेपी ने नया रिकॉर्ड बनाया है. सभी बड़े ब्रांड्स को पछाड़कर बीजेपी टीवी पर सबसे ज्यादा प्रचार करने वाली पार्टी या यूं कहें की ब्रांड बन गई है. दिन-रात टीवी पर चलने वाले विज्ञापनों में बीते हफ्ते सबसे ज्यादा विज्ञापन बीजेपी के चले हैं. जी हां, ये बात तब सामने आई जब ब्रॉडकास्ट ऑडियेंस रिसर्च काउंसिल(बार्क) ने अपने ताजा आंकड़े जारी किए. बार्क के आंकड़ों के मुताबिक टीवी पर बीजेपी के विज्ञापन सबसे ज्यादा बार चलाए गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्रॉडकास्ट ऑडिएंस रिसर्च काउंसिल(बार्क) के नए आंकड़ों के मुताबिक पिछले हफ्ते विमल पान मसाला पीछे हो गया और बीजेपी सबसे आगे. 10 से 16 नवंबर वाले हफ्ते में टीवी पर विज्ञापन दिखाए जाने के मामले में बीजेपी के बाद नेटफ्लिक्स और ट्रिवागो का नंबर आता हैं.

बीजेपी टीवी पर सबसे ज्यादा प्रचार करने वाली पार्टी बन गई है.
पहले पायदान पर जहां 22099 प्वाइंट  के साथ बीजेपी है वहीं 12951 प्वाइंट के साथ नेटफ्लिक्स दूसरे पायदान पर है.

ये अंतर करीब 10 हजार का है जो की काफी ज्यादा दिखता है. क्योंकि नेटफ्लिक्स और तीसरे पायदान वाली ट्रिवागो के प्वाइंट्स का अंतर केवल 156 अंकों का है.

चुनावी सीजन का है प्रचार

इस वक्त देश में चुनाव का माहौल है और सभी पार्टियां अपने-अपने प्रचार में जुटी हुई हैं. देश के 5 राज्यों में हो रहे चुनावों में सभी पार्टियां अलग-अलग तरीकों से प्रचार कर रही है. जिन पांच राज्यों में चुनाव हो रहे हैं उनमें राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तिसगढ़ जैसे बड़े राज्य शामिल हैं.

जाहिर है चुनावी माहौल में बीजेपी इतने भारी मात्रा में विज्ञापन चलाकर वोटरों को लुभाने का प्रयास कर रही है. चुनावों के दौरान राजनीतिक पार्टियां एजेंसियों से अपने प्रचार बनवाती हैं और जोरशोर से हर जगह उन्हें चलवाती हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है ब्रॉडकास्ट ऑडियेंस रिसर्च काउंसिल(बार्क)?

ब्रॉडकास्ट ऑडियेंस रिसर्च काउंसिल(बार्क) एक संस्था है जो टीवी पर चलने वाले प्रोग्राम और विज्ञापनों के आंकड़े तैयार करता है. इन आंकड़ों के आधार पर पता चलता है कि कौन सा प्रोग्राम या विज्ञापन कितनी बार चला और दर्शकों की तरफ से कैसा रिस्पॉन्स मिला.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×