ADVERTISEMENTREMOVE AD

देश के संविधान पर आंच आई, तो भीमा कोरेगांव दोहरा देंगे: चंद्रशेखर

भीम आर्मी की हुंकार रैली Live updates

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

केंद्र सरकार को घेरने के लिए दलित संगठन भीम आर्मी ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर आज बहुजन हुंकार रैली बुलाई है. इस रैली में भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद भी शामिल हुए. भीम आर्मी ने दलित नेता कांशीराम की जयंती के मौके पर इस बहुजन हुंकार रैली का आयोजन किया है.

देवबंद में मंगलवार को पुलिस ने बहुजन हुंकार यात्रा को आचार संहिता के उल्लंघन में रोकते हुए भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर को हिरासत में ले लिया था. इसी दौरान उनकी तबियत खराब हो गई जिसके बाद उन्हें मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तब चंद्रशेखर आजाद ने ऐलान किया था कि वो पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. चंद्रशेखर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जहां से चुनाव लड़ेंगे, वहां से वो भी खड़े होंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

10:18 PM , 15 Mar

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण ने वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ने का किया ऐलान

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने शुक्रवार को ऐलान किया कि वो वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. आजाद के इस कदम को उत्तर प्रदेश में एसपी-बीएसपी गठबंधन के लिए झटका माना जा रहा है.

उत्तर प्रदेश में दलितों को अपने पक्ष में लामबंद करने की कोशिश कर रही भीम आर्मी ने बताया कि वो केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ और बीजेपी के खिलाफ जहां मजबूत प्रत्याशी की जरूरत हुई वहां अपने उम्मीदवार उतारेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
5:15 PM , 15 Mar

चंद्रशेखर आजाद का बड़ा बयान, कहा- भीमा कोरेगांव दोहरा देंगे

भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर रावण ने कहा है कि अगर देश के संविधान पर आंच आई, तो भीमा कोरेगांव दोहरा देंगे. उन्होंने कहा, “इस बार वोट देने से पहले रोहित वेमुला की शहादत याद रखना, अत्याचारी, अत्याचारी होता है. वो तुम्हारा कभी हितैषी नहीं हो सकता. इसलिए मैं कहता हूं भीमा कोरेगांव दोहरा देंगे. अभी उसकी जरूरत नहीं है. जिस देश के संविधान पर आंच आई, भीमा कोरेगांव दोहरा देंगे.”

0
3:41 PM , 15 Mar

मोदी को इस बार एक दलित उम्मीदवार चुनौती देगा: चंद्रशेखर रावण

दिल्ली के जंतर-मंतर पर बहुजन हुंकार रैली में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण ने कहा, “मोदी को इस बार एक दलित उम्मीदवार चुनौती देगा.” उन्होंने जनता से पूछा, क्या आप मुझे वाराणसी से सपोर्ट करेंगे?

आजाद ने कहा, "अगर मैं सांसद बनना चाहता, तो मैं आरक्षित सीट से चुनाव लड़ता. मैं नेता नहीं, बहुजन का बेटा बनना चाहता हूं. मैं मोदी को बताना चाहता हूं कि 'कोई है'! मैं चाहता हूं कि वो वापस गुजरात चले जाएं."

2:39 PM , 15 Mar

Bhim Hunkar Rally: हुंकार रैली में पहुंचे शरद यादव

हुंकार रैली में भीम आर्मी को समर्थन देने के लिए जेडीयू के पूर्व नेता शरद यादव दिल्ली के जंतर मंतर पहुंचे.

  • 01/02
    (फोटो: अस्मिता नंदी)
  • 02/02
    (फोटो: अस्मिता नंदी)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 15 Mar 2019, 9:25 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×