ADVERTISEMENTREMOVE AD

भोपाल में दबंगों ने दलित किसान को जिंदा जलाया, 4 गिरफ्तार

पुलिस ने 4 आरोपियों को हिरासत में लिया है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के नजदीकी गांव परसोरिया में दबंगों ने दलित किसान को जिंदा जला दिया. पुलिस ने 4 आरोपियों को हिरासत में लिया है. ये मामला बैरसिया थाने के परसोरिया गांव में गुरुवार का है. खबरों के मुताबिक, यहां किशोरी लाल नाम का 60 साल का दलित किसान जब अपने खेत पहुंचा तो उसने देखा कि कुछ लोग जुताई कर रहे हैं. उसने इसका विरोध किया तो दबंगों ने पहले उसके साथ मारपीट की और बाद में ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD

गांववालों ने अस्पताल में की तोड़फोड़

किसान ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. इसके बाद नाराज गांववालों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. बैरसिया पुलिस ने गुरुवार देर रात चार आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया. भोपाल के पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) धर्मेंद्र चौधरी ने शुक्रवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया, चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उन पर SC-ST एक्ट के साथ हत्या का मामला दर्ज किया गया है.

परिवार वालों के मुताबिक, किशोरी लाल को साल 2000 में सरकार की ओर से पट्टे पर जमीन मिली थी लेकिन गांव के दबंग इस जमीन पर कब्जा करना चाहते थे, जिसका किशोरी लाल विरोध कर रहा था. इसी वजह से उसे जिंदा जलाकर मार दिया गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×