ADVERTISEMENTREMOVE AD

BHU मामले में योगी सरकार ने दिए न्यायिक जांच के आदेश

प्रशासन ने 25 लोगों से बातचीत के आधार पर तैयार की BHU मामले की जांच रिपोर्ट

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की छात्राओं पर हुए लाठीचार्ज में मामले में यूपी की योगी सरकार ने न्यायिक जांच के आदेश दे दिए हैं. योगी सरकार में मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीएचयू में बाहर से आए लोगों ने विश्वविद्यालय के वातावरण को दूषित करने की कोशिश की.

बाहर से आए लोगों ने विश्वविद्यालय के वातावरण को दूषित करने की कोशिश की. सरकार ने इस घटना की न्यायिक जांच के आदेश दे दिए हैं. सीसीटीवी लगाने के लिए कहा गया है. जो भी दोषी हैं सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी.
श्रीकांत शर्मा, कैबिनेट मिनिस्टर
ADVERTISEMENTREMOVE AD

VC ने कहा नहीं मिला मंत्रालय से कोई समन

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने उन खबरों को खारिज किया है, जिनमें कहा जा रहा था कि उन्हें मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से समन जारी कर दिल्ली पेश होने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि मंत्रालय की ओर से उन्हें कोई समन नहीं मिला है. जो भी खबरें मीडिया में आ रही हैं वो झूठी हैं.

साथ ही उन्होंने कहा कि जो कमेटी बनाई गई है उसकी रिपोर्ट के आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी.

इलाहाबाद हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज वीएस दीक्षित के नेतृत्व में जांच कमेटी बनाई गई है. कमेटी पूरे मामले पर जो भी रिपोर्ट तैयार करेगी, उसके आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी.  
गिरीश चंद्र त्रिपाठी, वाइस चांसलर

इस दौरान त्रिपाठी ने यह भी कहा, 'व्यक्ति की अस्मिता का बहुत महत्व है लेकिन संस्थान की अस्मिता का भी ध्यान रखना चाहिए.'

25 लोगों से बातचीत के आधार पर तैयार हुई BHU की जांच रिपोर्ट

बीएचयू छात्राओं के संग छेड़खानी और लाठीचार्ज के मामले ने इतना तूल पकड़ लिया है, कि इस मामले पर खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नजर है. यही कारण है, कि महज 24 घंटे के भीतर ही वाराणसी प्रशासन ने इस मामले की जांच रिपोर्ट तैयार कर शासन को सौंप दी.

वाराणसी कमिश्नर नितिन गोकर्ण के अनुसार 25 लोगों से बातचीत के आधार पर बीएचयू में चल रहे छात्राओं के आन्दोलन पर लाठीचार्ज की घटना पर जांच रिपोर्ट तैयार की गयी है. जांच रिपोर्ट में सभी फैक्ट आ सकें इसके लिये, वाराणसी के अखबारों में विज्ञापन देकर लोगों से आग्रह किया गया था कि वो बीएचयू की घटना के बारे में जो भी जानते है, कमिश्नर से शेयर करें. इसके लिये सोमवार को सुबह 9 बजे से 11 बजे तक का समय फिक्स किया गया था.

विज्ञापन देकर मांगी गई थी लोगों से जानकारी

शुरूआती एक घंटे तो इस मामले में कमिश्नर ऑफिस कोई नहीं पहुंचा, लेकिन दस बजने के बाद लोग आने शुरू हुये, तो समय बढ़ाना पड़ा. एक बजे तक लोगों ने बीएचयू के बारे में अपनी जानकारियां दी, कुछ लोगों ने फोन पर भी घटना के बारे में बताया. बीएचयू के प्रोफेसर और छात्र सहित कुल 25 लोगों ने अलग-अलग बातें बताईं.

बताया जा रहा है कि ज्यादातर लोगों ने इसके लिये बीएचयू प्रशासन को ही दोषी ठहराया है. सभी कह रहे हैं कि ये इतना बड़ा मामला नहीं था. सिर्फ संवेदनहीनता ने बीएचयू के माहौल को खराब किया है . फिलहाल, प्रशासन ने जांच रिपोर्ट शासन को भेज दी है, और अब इन्तजार है, कार्रवाई का.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×