ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bihar Chunav Result 2020: कहां देखें बिहार चुनाव के लाइव नतीजे

Bihar Election Result: बिहार में इस बार रिकॉर्ड 58 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Bihar Assembly Election Results 2020: बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो चुकी है. बिहार की सत्ता एक बार फिर नीतीश कुमार के हाथ होगी या 15 साल के बाद बिहार में ‘बदलाव’ होगा यह आज तय हो जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार में इस बार रिकॉर्ड 58 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ. तीन चरण का बिहार विधानसभा चुनाव 7 नवंबर को समाप्त हो गया था आज मंगलवार 10 नवंबर को नतीजे आ रहे है.

बिहार में ग्रैंड अलायंस, राजद ने 144 सीटों पर और कांग्रेस ने 70 पर चुनाव लड़ा वहीं तीन वामपंथी दलों ने 29 निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ा 19 सीटों से सीपीआई (एमएल) और क्रमश सीपीआई और सीपीआई (एम) छह और चार सीटें.

वहीं एनडीए खेमे में, जद (यू) और भाजपा को क्रमशः 122 और 121 सीटों पर चुनाव लड़ा. उसमें से जेडी (यू) ने एचएएम को सात सीटें दी, जबकि बीजेपी ने अपने कोटे से 11 सीटें विकेसेल इन्सान पार्टी (वीआईपी) को दी.

कब शुरू होगी मतगणना?

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election result) की मतगणना राज्‍य के 38 जिलों के 55 केंद्रों पर मंगलवार को सुबह आठ बजे शुरू हो गई है. सबसे पहले बैलेट पेपर से किए गए मतदान की गणना की जाएगी.

कब तक आएंगे बिहार चुनाव के शुरुआती रुझान?

बिहार चुनाव की मतगणना शुरू होने के करीब 30 मिनट बाद ही रुझान आने शुरू हो जाएंगे. विधानसभा की 243 सीटों के रूझान सुबह 9 बजे से ही मिलने लगेंगे. दिन के तीन बजे के बाद स्थिती स्पष्ट होती नजर जाएगी कि किस पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलन जा रहा है.

Bihar Chunav Results 2020 कब तक आएगा पहला परिणाम ?

Bihar Chunav की मतगणना में पहला Results दिन के तीन बजे तक आने की संभावना है.

कहां देखें Bihar Chunav के लाइव नतीजे ऑनलाइन ?

क्विंट हिंदी के लाइव ब्लॉग पर आप सुबह 8 बजे से ताजा रूझान ट्रैक कर सकते है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×