तेजस्वी से नाराज RJD नेता अशोक सिन्हा ने दिया इस्तीफा
राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के चारा घोटाला मामले में जेल जाने के बाद पार्टी में विरोध का आवाज उठने लगी है. पार्टी के महासचिव और प्रवक्ता अशोक कुमार सिन्हा ने मंगलवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने पार्टी का नेतृत्व कर रहे पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव की काम करने के तरीके पर नाराजगी जताई है. अशोक सिन्हा ने तेजस्वी के नेतृत्व क्षमता पर सवाल खड़ा करते हुए पत्रकारों से कहा, "पार्टी में अब है क्या? सभी लोग अंधेरे में दौड़ रहे हैं. कभी भी कोई स्पष्ट निर्णय नहीं हो पा रहा है. आरजेडी अब अप्रासंगिक हो गई है."
बता दें कि लालू ने जेल जाने की आशंका को देखते हुए पार्टी का नेतृत्व अपने बेटे तेजस्वी को सौंप दिया था. तभी से यह कयास लगाया जाने लगा था कि पार्टी के कई नेता तेजस्वी के नेतृत्व को स्वीकार नहीं करेंगे. इधर, पार्टी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि पार्टी में कहीं कोई नाराजगी नहीं है. उन्होंने कहा कि पार्टी से सिन्हा को पहले ही निष्कासित कर दिया गया था.
सोर्स- IANS
बिहार एनडीए में दरार? एनडीए के सहयोगी को आरजेडी का साथ
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के घटक दल और केंद्र सरकार में मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा के मानव श्रृंखला के आयोजन को लेकर बिहार में राजनीति तेज हो गई है.
पटना में आयोजित मानव श्रंखला में उपेंद्र कुशवाहा को उनके विरोधी और विपक्षी पार्टी आरजेडी का साथ मिला हैं. उपेंद्र कुशवाहा के मानव श्रृंखला कार्यक्रम को आरजेडी का साथ मिलने के बाद बिहार की राजनीति गरमा गई है. बिहार एनडीए में दरार की बात उठने लगी है. बता दें कि इस कार्यक्रम के लिए बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट किया था.
वेटिंग लिस्ट के मामले में बिहार की ट्रेनें पहले नंबर पर
देशभर में ट्रेनों में यात्रियों की वेटिंग लिस्ट के मामले में बिहार टॉप पर है. दरभंगा से दिल्ली के बीच चलने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ऐसी ट्रेन के रूप में सामने आई है, जिसमें बीते साल सबसे ज्यादा 2 लाख यात्रियों के टिकट वेटिंग लिस्ट में ही रह गए. वहीं वैशाली एक्सप्रेस, गीतांजलि एक्सप्रेस सहित 10 ट्रेनें ऐसी हैं जिनमें सर्वाधिक लोग यात्रा करते हैं. जगह नहीं मिलने के कारण इन ट्रेनों की पैसेंजर वेटिंग लिस्ट भारतीय रेल के रिकॉर्ड में पहले नंबर पर है.
रेल मंत्रालय द्वारा जारी हालिया आंकड़ों के मुताबिक साल 2016-17 में कोलकता से मुंबई के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 12859 गीतांजलि एक्सप्रेस ने सर्वाधिक यात्री ढोए। इस ट्रेन से 8 लाख 54 हजार 144 लोगों ने यात्रा की. साथ ही एक लाख 78 हजार 812 लोगों के टिकट वेटिंग लिस्ट में ही रह गए.
सोर्स- दैनिक जागरण
फरार आरोपी को पकड़ने गई पुलिस, लोगों ने मार-मार कर किया घायल
सारण जिले में फरार आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर लोगों ने हमला बोल दिया. पुलिस बल पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिसमें तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गये हैं. घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है.
बता दें कि एक फरार आरोपी को जब पकड़ने के लिए पुलिस उसके घर गई तो आरोपी के घर वालों ने पुलिस पर हमला बोल दिया. इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी रामबाबू शाह सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि मुख्यमंत्री के जनता दरबार में कुछ महीने पहले आवेदन दिया गया था जिसके बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी. उसी प्राथमिकी के आधार पर पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने गई थी, जिसके बाद पुलिस पर हमला बोल दिया गया.
सोर्स- दैनिक जागरण
बिहार में टीबी मरीजों को हर महीने मिलेंगे 500 रुपये: सुशील मोदी
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार में भी टीबी के मरीजों को सरकार नि:शुल्क दवा के साथ पौष्टिक आहार के लिए हर महीने 500 रुपये देगी. बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सभागार में बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की 15 वीं सालाना आमसभा के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने 886 दवाओं की कीमतों में 75 प्रतिशत तक की कटौती कर दी है.
उन्होंने कहा कि अगले शैक्षणिक सत्र से मधेपुरा में मेडिकल की पढ़ाई शुरू हो जाएगी, वहीं अगले वर्ष मधुबनी, समस्तीपुर, भोजपुर, बेगूसराय, छपरा और पूर्णिया में नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना की पहल की जाएगी.
सोर्स- IANS
पटना से अगवा नाबालिग छात्र को पुलिस ने 5 घंटे बाद किया बरामद
बिहार की राजधानी पटना से अगवा हुए छह साल के बच्चे सौरभ कुमार को पुलिस ने पांच घंटे के अंदर सोनपुर रेलवे स्टेशन के पास से बरामद कर लिया. पुलिस के मुताबिक, पटना के एस़ एऩ मेमोरियल स्कूल का एलकेजी का छात्र सौरव सोमवार को अपनी बहन के साथ स्कूल से लौट रहा था, तभी उसका मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों ने अपहरण कर लिया था.
जैसे ही पुलिस को इसकी खबर मिली पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी. पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के बाद दो अपहरणकर्ताओं की पहचान हुई थी जिसके आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू की. आखिरकार सारण जिले के सोनपुर इलाके से बच्चे की बरामदगी हुई. उन्होंने बताया कि पुलिस के दबाव के कारण अपहर्ता बच्चे को मुक्त कर फरार हो गए.
सोर्स- IANS
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)