उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक रेलवे स्टेशन मास्टर की करतूत से हड़कंप मच गया. मुरशदपुर रेलवे स्टेशन पर तैनात स्टेशन मास्टर शराब पीकर सो गया, जिसके बाद रेलवे लाइन क्लियर का संकेत न मिलने के कारण कई ट्रेन खड़ी हो गईं. चार एक्सप्रेस और दो मालगाड़ी ट्रेन के खड़े होने की खबर के बाद अधिकारियों ने जांच के लिए एक टीम भेजी. इस दौरान जम्मूतवी-हावड़ा मेन लाइन का संचालन ही रूक गया था. जब जांच टीम स्टेशन पहुंची तो स्टेशन मास्टर के शराब पीकर सो जाने की बात सामने आई. आरोपी स्टेशन मास्टर दीप सिंह को निलंबित कर दिया गया.
दूसरे स्टेशन मास्टर को भेजा गया
नजीबाबाद से करीब 10 किलोमीटर दूर मुरशदपुर रेलवे स्टेशन है, जहां के स्टेशन मास्टर ने ये करतूत की है . ये मामला तब सामने आया जब वाराणसी जा रही जनता एक्सप्रेस रात करीब 10.45 बजे नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंची. नजीबाबाद के स्टेशन मास्टर ने मुरशदपुर के स्टेशन मास्टर से क्लियरेंस लेने के लिए संपर्क किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिल पा रहा था. इसके बाद एक दूसरे स्टेशन मास्टर को मुरशदपुर रेलवे स्टेशन भेजा गया, जहां दीप सिंह बेंच पर ही सोते पाया गया. दूसरे स्टेशन मास्टर के पहुंचने के बाद ही ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा सका. बता दें कि ये पूरा मामला शुक्रवार रात का है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)