बिमल जुल्का को मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया गया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को बिमल जुल्का को पद की शपथ दिलाई. सुधीर भार्गव के 11 जनवरी को रिटायर होने के बाद आयोग के प्रमुख का पद खाली था. जुल्का मध्यप्रदेश कैडर के 1979 बैच के रिटायर आईएएस अधिकारी हैं. वह सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में सचिव पद पर तैनात रह चुके हैं.
राष्ट्रपति भवन की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में जुल्का को केन्द्रीय सूचना आयोग में सीआईसी के पद की शपथ दिलाई.
बिमल जुल्का के सीआईसी के रूप में नियुक्ति के बाद पांच और सूचना आयुक्तों के पद खाली हैं. केंद्रीय सूचना आयोग का गठन सूचना के अधिकार के तहत किया गया था और इसके अधिकार क्षेत्र में सभी केंद्रीय सार्वजनिक प्राधिकरण आते हैं.
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में सियासी घमासान, अब BJP विधायकों के साथ दिखे कमलनाथ
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)