ADVERTISEMENTREMOVE AD

MG मोटर के इवेंट में बिपिन रावत के शामिल होने पर क्यों उठ रहे सवाल

भारत चीन सीमा विवाद के बीच रावत ने लिया MG मोटर के इवेंट में हिस्सा

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत और चीन के बीच सीमा पर कई महीनों से जारी गतिरोध के बीच चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत MG मोटर के एक इवेंट में हिस्सा लेकर सवालों के घेरे में आ गए हैं. MG मोटर SAIC मोटर UK की एक सब्सिडियरी है, जिसका स्वामित्व चीनी ऑटोमोटिव डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग कंपनी SAIC मोटर के पास है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
द टेलीग्राफ के मुताबिक, बुधवार को हुए MG मोटर के इवेंट में रावत के अलावा बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी और केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते भी पहुंचे थे, जो जाहिर तौर पर इलेक्ट्रिक वाहनों पर केंद्र सरकार के प्रमोटेड प्रोग्राम का हिस्सा था.

इन सभी ने ऐसे वक्त में इस इवेंट में हिस्सा लिया, जब केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने बड़ी संख्या में चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगाए हैं.

MG मोटर ने इवेंट के फोटो ट्वीट किए हैं, जिसमें मीनाक्षी लेखी और फुल यूनीफॉर्म में रावत दिख रहे हैं.

टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, इस कदम को लेकर रक्षा मंत्रालय के कुछ अधिकारियों ने व्यक्तिगत तौर पर हैरानगी जताई है.

मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘’यह चौंकाने वाला है. इवेंट में यूनीफॉर्म पहने CDS की मौजूदगी पूरी तरह अनुचित है और इसने रक्षा मंत्रालय में कई लोगों की भौंहें तान दी हैं.’’

सेना के एक अधिकारी ने कहा, ''वह इस इवेंट में क्यों शामिल हुए?'' एक रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल ने कहा कि रावत सैन्य बलों को किस तरह का संदेश दे रहे हैं?

अभिषेक नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘’उम्मीद है कि बिपिन रावत और लेखी को पता होगा कि यह एक चीनी कार कंपनी है. जब सीमा पर हमारे सैनिक मारे जा रहे हैं, हमारे जनरल चीनी कारों को झंडी दिखा रहे हैं? जय हिंद.’’

इस मामले पर कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने भी ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सवाल किया कि चीन के साथ सीमा पर गतिरोध के बीच CDS जनरल बिपिन रावत ने चीनी स्वामित्व वाली कंपनी द्वारा प्रोड्यूस की गई कार के ट्रायल रन को झंडी क्यों दिखाई. उन्होंने कहा कि क्या रावत को इस बारे में पता नहीं था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×