ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीेएम मोदी के लिए एक ‘सच्चे आम आदमी’ का खत

पीएम मोदी मना रहे हैं अपना 66वां जन्मदिन

Published
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मेरे प्यारे प्रधानमंत्री,

नमस्कार,

आपके लॅान्च की 66वीं सालगिरह पर आपको बहुत-बहुत बधाई. साल 2014 में जब आप हमारे देश के प्रधानमंत्री बने हैं तब से आप हर महीने मन की बात करते हुए अपने विचार हमें बताते हैं और हम ‘मंकीज’ (बंदर), डाल पर बैठे हुए एक दूसरे की शक्ल देखते रहते हैं और सोचते हैं क्या हम सिर्फ सुनने के लिए ही बैठे हैं? हमारी कौन और कब सुनेगा?

तो मैंने सोचा कि यही अच्छा मौका है, आज सैटरडे (शनिवार) की छुट्टी भी है. आपका जन्मदिन भी है और आप किस्मत से विदेश में भी नहीं हैं. आज आपके मन की बात की जगह आपके ‘मंकीज’ की बात करने की बारी आ ही गई.

बहुत सारे सवाल कूद रहे हैं जिसमें सबसे पहले तो ये है कि वो आप काला धन वापस लाने वाले थे? इस बात में कोई दो राय नहीं है कि आप जिस भी देश में गए हैं वहां से भारत के लिए धन तो लाए हैं लेकिन वो काले धन की सिर्फ रिपोर्ट्स और नाम की लिस्ट आई. धन के नाम पर एक काली चवन्नी भी नहीं दिखी है. हम आपके इस वादे को भूलने के लिए एकदम तैयार हैं बस आप हमें एक बार भूलने के लिए कह दें.

एक और बात जो आपके पीएम बनने के बाद सुनने में आई कि अब आम नागरिक को घर बनाने के लिए लोन मिलेगा, पढ़ाई के लिए लोन मिलेगा, बिजनेस के लिए लोन मिलेगा लेकिन आपका टैक्स डिपार्टमेंट मुझ से अलग-अलग टैक्स के नाम पर रुपया लेकर वही पैसा मुझे लोन के नाम पर दे रहा है तो उसमें मेरा क्या फायदा हुआ?

सैलरी पर पहले ही इनकम टैक्स कट जाता है, बचे हुए पैसों से जो खरीदो उसपर फिर से सर्विस टैक्स लगता है, फिर स्वच्छ भारत सेस लग जाता है, फिर कृषि कल्याण सेस और लग जाता है. सर्विस के नाम पर तो पता नहीं किसे सर्विस मिल रही है लेकिन स्वच्छ भारत सेस का एक फायदा यह हुआ है कि अब हमें गंदे पानी में रहने वाला मलेरिया का मच्छर नहीं काटता बल्कि साफ-स्वच्छ पानी में रहने वाला डेंगू और चिकनगुनिया का मच्छर काटता है.

कृषि कल्याण सेस भी पता नहीं किधर जा रहा है क्योंकि किसानों की हालत और हालात दोनों की सेहत नाजुक है. मेरे प्यारे पीएम साहेब, जब आप आए थे तो आपने वादा किया था कि कश्मीर के मसले को आप काफी हद तक ठीक करेंगे लेकिन आपकी बातों से ऐसा लगता है कि आप कश्मीर से ज्यादा बलूचिस्तान में इंटरेस्टेड हैं.

डिजिटल इंडिया के नाम पर आपने कई भाषण दिए, 4G के इश्तेहारों में भी दिखाई दिए लेकिन सैंकड़ों वेबसाइट बैन होने के आलावा और कॅाल ड्रॅाप होने के अलावा हमारी स्थिति वैसी की वैसी है.

आपने 98,000 करोड़ की बुलेट ट्रेन का भी जोर-शोर से ऐलान किया था जो की 2023 तक आएगी लेकिन क्या तब तक हम नॉर्मल ट्रेन’ में ही आलू प्याज की तरह ही भर-भर के सफर करते रहेंगे? देश के आम नागरिक के लिए तो सिर्फ गर्मी के दिन, बारिश या बाढ़ वाले दिन और सर्दी के दिन आए हैं, अच्छे दिनों का अभी भी इंतजार हीं है.

मेरे प्यारे पीएम साहब, आपके जन्मदिन की पार्टी में तो शायद हम सब का आना मुश्किल है लेकिन अपने वोटों के बदले में हम रिटर्न गिफ्ट लिए बिना नही मानेंगे….

आपको अपनी जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनायें. ऊपरवाला आपको लंबी आयु और ढेर सारे फ्रीक्वेंट फ्लाइयर माइल्स दे!

आपका आम नागरिक

अनन्त

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×